वॉशिंगटन। दुनिया की सबसे बड़ी मनोरंजन कंपनी वॉल्ट डिज्नी के सीईओ रॉबर्ट एलन ‘बॉब’ इगर का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। बॉब का डिज्नी के साथ जून 2018 में अनुबंध खत्म हो रहा था। अब वो 2 जुलाई 2019 तक कंपनी के चेयरमैन रहेंगे। ब्लूमवर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, 66 साल के बॉब की वार्षिक सैलरी में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।
रिटायरमेंट के बाद मिलेंगे 5 मिलियन डॉलर
बॉब 2005 में वॉल्ट डिज्नी के सीईओ बने थे। इसके बाद से यह तीसरी बार है, जब उनका कार्यकाल बढ़ाया गया है। 13 मार्च 2011 में ‘वॉल्ट डिज्नी’ के चेयरमैन बने थे। कंपनी के शेयरधारक बॉब के कार्यकाल बढ़ाए जाने को लेकर खुश हैं। नए कार्यकाल के लिए हामी भरने की एवज में बॉब को डिज्नी रिटायरमेंट के बाद तीन सालों तक 5 मिलियन डॉलर का भुगतान करेगी। पहले दो साल में सालाना 2-2 मिलियन डॉलर और आखिरी साल में 1 मिलियन डॉलर की राशि दी जाएगी।
1994-95 में एबीसी को बनाया नंबर वन
1974 में एबीसी ने बॉब को स्टूडियो सुपरवाइजर के पद पर रखा। दो साल बाद वो 1976 में एबीसी स्पोर्ट्स के साथ जुड़े। 1987 में उन्हें प्रोग्रामिंग का वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया। 1988 एबीसी स्पोर्ट्स छोड़कर वो परेंट कंपनी एंटरटेंमेंट में चले गए। 1994-95 में उन्होंने एबीसी को नंबर वन टेलीविजन नेटवर्क बना दिया। 1996 में डिज्नी ने एबीसी का अधिग्रहण कर लिया। इसके बाद 2000 में बॉब का नाम कंपनी के सीईओ के लिए उठा लेकिन वो पांच साल बाद 2005 में वॉल्ट डिज्नी के सीईओ बने।
बनना चाहते थे न्यूज एंकर
बॉब न्यूयॉर्क सिटी में एक यहूदी परिवार में पैदा हुए। इनसाइक्लोपीडिया ऑफ वर्ल्ड बायोग्राफी के मुताबिक बॉब 10 साल की उम्र से ही टेलीविजन न्यूज एंकर बनना चाहते थे। उन्होंने 1772 में रॉय एच पार्क स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से टेलीविजन और रेडियो की डिग्री ली। यहां कॉलेज टीवी शो में वो एकरिंग भी करते थे।
ऐसी है निजी जिंदगी
इगर ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली शादी केथलीन से है। 1995 में बॉह ने विलो बे से शादी की। विलो से उनके दो बेटे हैं। इगर ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली शादी केथलीन से है। 1995 में बॉह ने विलो बे से शादी की। विलो से उनके दो बेटे हैं।