गुजरात के एक अस्पताल से डॉक्टर की गंदी करतूतें सामने आईं हैं। ये डॉक्टर महिलाओं का इलाज करने के बहाने उनके साथ जबरदस्ती सेक्स करता था और ये बात वहां पर काम कर रहे कंपाउडंर को पहले से ही पता थी। कंपाउडंर इस दौरान डॉक्टर की इस घिनौनी हरकर का विडियो भी बनाता था।
जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कंपाउडंर को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान कंपाउडंर ने बताया कि, वह अब तक डॉक्टर के कुल 135 वीडियो रिकॉर्ड कर चुका है। इसके साथ ही पुलिस के हाथ इस मामले से जुड़ी एक पेन ड्राइव भी लगी है। इस पेन ड्राइव में 25 वीडियो पुलिस के हाथ लगे हैं, जबकि बाकी के वीडियो को कंपाउडंर गोहिल ने अपने दोस्तों को भेजकर पहले ही डिलीट कर चुका है।
Subscribe our Youtube Channel: Click Here
फिलहाल आरोपी डॉक्टर पुलिस के हाथ आने से पहले ही फरार हो चुका है। अस्पताल के डॉक्टर की पहचान बीएचएमएस प्रतीक जोशी के रूप में की हुई है। आपको बता दें, ये डॉक्टर वडोदरा के गोत्री रोड स्थित कृष्णा टाउनशिप में अपने पूरे परिवार के साथ रहता है। प्रतीक का क्लीनिक अनगढ़ गांव में है, जहां पर वह इस इस घिनौनी वारदात को अंजाम देता था।
आपको बता दें, ये डॉक्टर गरीब और असहाय महिलाओं को अच्छे इलाज का झांसा देकर अपने क्लीनिक पर बुलाता था फिर उनके साथ वह जोर जबरदस्ती करता था। खबर सामने आई है कि, यह डॉक्टर अब तक 6 से ज्यादा महिलाओं के साथ अपने संबध बना चुका है। उसके क्लीनिक में दिलीप गोहिल कंपाउडर है, जिसने इस पूरी घटना को रिकॉर्ड किया था। उसने डाक्टर के कई आपत्तिजनक वीडियो बनाये थे जो कि अब पुलिस के हाथ लग चुके हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि, यह गुजरात का ऐसा कोई पहला मामला नहीं है जिसमें यह आपत्तिजनक सच सामने आया है। इससे पहले भी गुजरात में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं जब इलाज के बहाने कई महिला मरीजों के साथ यौन उत्पीड़न हुआ है।