नई दिल्ली: सब्सिडी और गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत मंगलवार रात्री से बढ़ा दी गयी है। सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम में 1 रुपये 76 पैसे का इजाफा किया गया है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने जानकारी दी कि जीएसटी की वजह से दामों में बढ़ोत्तरी की गयी है।
देश की सबसे बड़ी कंपनी आईओसी ने अपने एक बयान में कहा कि ये कीमत मंगलवार आधी रात से लागू कर दी गयी है। दिल्ली की बात करें तो सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर 496.26 रुपये के बजाये 498.02 रुपये में मिलेंगे।
वहीं, दूसरी तरफ जो बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर खरीदते हैं उनके लिए बुरी खबर ये है कि वैश्विक कीमतों में वृद्धि की वजह से गैरसब्सिडी सिलिंडर के दाम 35 रुपये 50 रुपये बढ़ा दिये गये। जिसके बाद ऐसे सिलेंडर 789.5 रुपये में उपलब्ध दो पाएंगे।
इससे पहले रसोई गैस की कीमत में 1 जुलाई को इजाफा किया गया था। जिसके बाद सब्सिडी वाले गैस सिलंडर करीब पौने 3 रुपए महंगी हो गयी थी। गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम जुलाई में बढ़ाये गये जिसके बाद इसकी कीमत 55.50 रुपए प्रति सिलेंडर हो गयी थी।
आपको बता दें कि तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की बेसिक दाम में बदलाव करती है। रसोई गैस की औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क दर और विदेशी मुद्रा विनिमय दर के हिसाब से ही ये दाम तय होता है। कब और कितना गैर सब्सिडी और सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ेंगे ये दाम तय किये जाते हैं और इसी आधार पर सब्सिडी राशि में हर महीने बदलाव होता है।
जानकारी दे दें कि हर उपभोक्ता को बाजार की कीमत पर ही रसोई गैस सिलेंडर खरीदना होता है। भारत सरकार एक साल में 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी उपलब्ध कराती है। जिसकी राशि सीधे उपभोक्ता के बैंक अकाउंट में आती है।