भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रह वन डे सीरीज का तीसरा मैच मंगलवार को खेला जाएगा। इस मैच से पहले इंग्लैंड ने टीम में बड़ा बदलाव किया है। टीम ने मध्यमक्रम के बल्लेबाज़ डेविड मलान को टीम से रिलीज कर दिया है। उनकी जगह पर टीम में जेम्स विंस को शामिल किया गया है।
डेविड मलान को इंग्लैंड लायंस में शामिल किये जाने की वजह से इंग्लैंड की टीम से रिलीज किया गया है। आप को बता दें कि इंग्लैंड लायंस की टीम को भारत ए के खिलाफ चारदिवसीय मैच खेलना है। ऐसे में डेविड मलान को इंग्लैंड लायंस टीम में एक बार फिर से मध्यमक्रम में उतारा जा सकता है। इससे पहले मांशपेशियों में खिंचाव की वजह से एलेक्स हेल्स के बाहर होने के बाद डेविड मलान को उनके विकल्प के रूप में शामिल किया गया था।
आप को बता दें कि जेम्स विंस का हालिया प्रदर्शन बेहद काफी शानदार रहा है। हाल में ही उन्होंने रॉयल लन्दन कप के सेमीफाइनल में हैम्पशायर की तरफ से खेलते हुए 171 रन की यादगार पारी खेली थी।
आप को बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही वन डे सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में 17 जुलाई को होने वाले निर्णायक मैच पर दोनों ही टीमों की निगाहें टिकी हुई हैं।
इंग्लैंड की टीम : जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयान मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेट), मोइन अली, डेविड विली, आदिल रशीद, लिआम प्लंकेट, मार्क वुड जैक बॉल, सैम कुरैन, डेविड मलान