भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में पहला मैच शुरू हो गया है। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 287 रन पर ही सिमट गई। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान जो रुट ने बनाए। उन्होंने 80 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से इस मैच में अश्विन ने चार विकेट हासिल किये, वहीं उनके अलावा शमी ने भी इस मैच में तीन विकेट हासिल किये।
इंग्लैंड के बल्लेबाज़ हुए फेल
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज़ आज कुछ ख़ास नहीं कर सके। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही। टीम के स्टार बल्लेबाज़ कुक कुछ ख़ास नहीं कर सके और सिर्फ 13 रन बना के आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद जॉनी और रुट ने टीम को संभाला। इस दौरान दोनों ने शतकीय साझेदारी की। इस साझेदारी के दौरान रुट ने अपना अर्धशतक पूरा किया। खतरनाक होती इस साझेदारी को कोहली ने तोड़ा। उन्होंने रुट को 80 रन पर रन आउट किया।
उनके आउट होने के बाद जॉनी भी ज्यादा देर पिच पर नहीं रुक सकी और सिर्फ 70 रन बना के आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर सका और पहले दिन का खेल खत्म होने के समय इंग्लैंड का स्कोर सिर्फ 285 रन था। दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही इंग्लैंड अपने स्कोर में कोई भी रन जोड़ नहीं सके और पूरी टीम 285 रन पर ही आल आउट हो गई।