नई दिल्ली : लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में भारत को शिकस्त दे दी। रविवार को इंग्लैंड ने 159 रन के बड़े अंतर से भारत को हराकर 5 मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 18 अगस्त से खेला जाएगा जो नाटिंघम में होना है।
जानकारी दे दें कि ‘क्रिकेट के मक्का’ कहे जाने वाले लॉर्ड्स स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। विराट कोहली की टीम की पहली पारी 107 रन पर सिमट गयी और इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 396/7 के स्कोर पर घोषित कर दी। जिसके बाद टीम इंडिया की दूसरी पारी 130 रन में समाप्त हो गयी और इंग्लैंड को दोगुनी बढ़त हुई। आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन 33 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वोक्स ने 137* और कुल 4 विकेट लिया।
चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया। इससे पहले टीम ने 357/6 पर ही पारी घोषित कर दी थी। वोक्स ने अपने एक दिन पहले के स्कोर में 17 रन और जोड़े। उन्होंने 40 पर खेल रहे सैम करन के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की। जिससे इंग्लैंड को बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद मिल पायी। वहीं हार्दिक पांड्या ने करन का विकेट चटकाया जिसका कैच शमी ने लपका और ये जम चुकी साझेदारी टूट गयी। जिसके बाद इंग्लैंड ने अपनी पारी घोषित कर दी।
आपको बता दें कि टीम इंडिया की तरफ से हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट अपने नाम किया। वहीं इशांत शर्मा एक विकेट हासिल करने में कामयाब रहे। जानकारी दे दें कि 289 रन की विशाल बढ़त के सामने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही। मुरली विजय को जेम्स एंडरसन ने शून्य पर आउट कर दिया। तो वहीं विजय ने भी कोई कमाल नहीं किया। शर्मनाक रिकॉर्ड बनाते हुए वह दोनों पारियों में बिना खाता खोले ही आउट हो गये। तो वहीं एंडरसन लॉर्ड्स के मैदान पर विकटों का शतक पूरा करने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बने।
याद दिला दें कि सीरीज का पहला टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला गया था। जिसमें इंग्लैंड ने भारत को 31 रन के अंतर से हराया था।