बागेश्वर महाराज के प्रवचन: क्यों सुनें बार बार कथा? महाराज जी ने बता दिया

Discourse of Bageshwar Maharaj
source- Google

Bageshwar Maharaj Motivation in Hindi – देश-विदेश में प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री दरबार लगाते हैं और इस दरबार में महाराज यहां पर आए हुए लोगों के दुखों का निवारण करते हैं. वहीं इस दरबार के साथ महाराज श्रीराम कथा भी करते हैं और अपनी कथा के दौरान कई सारे बातें भी बताते हैं. इस बीच बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने बताया है कि कथा क्यों बार-बार सुननी चाहिए.

Also Read- बागेश्वर बाबा के प्रवचन: कथा सुनने की सही उम्र क्या है, महाराज जी से जानिए.

महाराज जी ने बताया क्यों सुने बार-बार कथा

बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने कथा के दौरान बताया कि कथा को सुनने से श्याम हमारे चित यानि की मन में अन्दर बस जायेंगे और एक बार श्याम हमारे चित में बस गये तो फिर बाहर कभी नहीं आयेंगे इसलिए बार-बार कथा को सुनना चाहिए. वहीं महाराज जी ने ये भी बताया कि कथा सुनने से जो मन के अन्दर की भक्ति बुझ जाती है वो जाग उठती है.

महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने ये भी कहा कि कई लोग कहते हैं कि कथा सुनने में मन नहीं लगता हैं. वहीं इस सवाल का जवाब देते हुए महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कथा सुनों मन अपने आप लग जायेगा.

दुखों का निवारण करते हैं बागेश्वर धाम के महाराज

बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री कथा सुनाते हैं और इसके साथ एक बड़ा दरबार भी लगाते हैं. वहीं बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री अपने दरबार में आए लोगों की परेशानी किसी के बिना बताए ही कागज के एक पर्चे पर लिख देते हैं और इस समस्या का निवारण भी बताते हैं. इसी के साथ पंडित शास्त्री कस्बों-शहरों में जाकर श्रीराम कथा भी करते हैं.

महाराज की कमाई का जरिया – Bageshwar Maharaj Motivation

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धीरेंद्र कृष्ण की हर महीने की कमाई 3.5 लाख रुपये है और ये कमाई फिक्स नहीं है क्योंकि उनकी संस्था कोई कंपनी या बिजनेस नहीं है. उनके पास करोड़ों सनातनियों का प्यार है. कोई कुछ दे जाता है और कोई कुछ चढ़ा जाता है. हंसते हुए उन्होंने कहा था कि जितने सनातनी उतनी कमाई. इससे अंदाजा लगा लो.

लाखों की संख्या में महाराज के भक्त

बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं साथ ही उनकी कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं. पंडित शास्त्री कस्बों-शहरों में जाकर श्रीराम कथा के साथ अपना दरबार (Darbar) भी लगाते हैं.

Also read- बागेश्वर बाबा के प्रवचन: महाराज जी की कड़वी मगर सच्ची बातें. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here