Indresh Upadhyay Ji Wife: कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय जी की शादी का भव्य जश्न, जानें कौन हैं उनकी होने वाली पत्नी

Indresh Upadhyay Ji Wife
Source: Google

Indresh Upadhyay Ji Wife: भारत के लोकप्रिय कथावाचक और आध्यात्मिक गुरु इंद्रेश उपाध्याय जी की शादी ने सोशल मीडिया और उनके भक्तों के बीच हलचल मचा दी है। लोग उत्सुक हैं कि महाराज जी किससे विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, यह भव्य समारोह जयपुर के प्रसिद्ध होटल ताज आमेर (Taj Hotel Amer) में आयोजित किया जा रहा है। बारात मथुरा से जयपुर पहुंच चुकी है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

और पढ़ें: Dattatreya Jayanti 2025: क्यों मनाई जाती है दत्तात्रेय जयंती, जानें तारीख, मुहूर्त और पूजा विधि

भव्य विवाह में शामिल होंगे देश-विदेश के संत और कलाकार (Indresh Upadhyay Ji Wife)

इंद्रेश उपाध्याय जी के विवाह समारोह में धार्मिक और आध्यात्मिक संगठनों के प्रमुख संत शामिल होंगे। इसमें बाबा बागेश्वर, कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर, मूलक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज, कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी समेत कई देश-विदेश के साधु-संत और आचार्य उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही मशहूर सिंगर बी प्राक भी शादी समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

इंद्रेश उपाध्याय जी की पत्नी कौन हैं?

महाराज जी की होने वाली पत्नी का नाम शिप्रा शर्मा है। शिप्रा मूल रूप से हरियाणा के यमुनानगर की रहने वाली हैं, जबकि उनका परिवार वर्तमान में पंजाब के अमृतसर में रहता है। उनके पिता हरेंद्र शर्मा पहले पुलिस अधिकारी (DSP) रहे हैं। फिलहाल शिप्रा शर्मा की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने नहीं आई है।

शादी की तारीख और विशेष रस्में

  • इंद्रेश उपाध्याय जी की शादी 5 दिसंबर 2025 को जयपुर के होटल ताज आमेर में संपन्न होगी।
  • मंगलवार को वृंदावन में महाराज जी की हल्दी, संगीत और अन्य पारंपरिक विधियां संपन्न की गईं।
  • बुधवार को भव्य निकासी निकाली गई, जिसमें महाराज जी घोड़ी पर सवार नजर आए।
  • इस दौरान महाराज जी के साथ उनकी भतीजी भी घोड़ी पर बैठी थीं।
  • बाराती घोड़े पर सवार होकर हाथों में बांके बिहारी जी का निशान थामे हुए नजर आए।

शादी का कार्ड: विशेष वैदिक-आध्यात्मिक थीम

इंद्रेश उपाध्याय जी की शादी के लिए विशेष वैदिक-आध्यात्मिक थीम वाला कार्ड तैयार किया गया है। कार्ड में वृंदावन के प्रसिद्ध मंदिरों का प्रसाद भी भेजा गया है। साथ ही, कार्ड पर श्रीनाथजी की तस्वीर छपी हुई है, जो शादी समारोह को धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व प्रदान करती है।

हालांकि, इंद्रेश उपाध्याय जी की तरफ से शादी को लेकर अभी कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। लेकिन उनके भक्त और अनुयायी सोशल मीडिया पर शादी से जुड़ी वीडियोज और तस्वीरें लगातार साझा कर रहे हैं।

इंद्रेश उपाध्याय जी की पृष्ठभूमि और उम्र

बता दें, इंद्रेश उपाध्याय जी की उम्र 28 साल है। उनका जन्म 7 अगस्त 1997 को उत्तर प्रदेश के वृंदावन में हुआ था। वे एक लोकप्रिय कथावाचक और आध्यात्मिक गुरु हैं। उनके पिता कथावाचक कृष्ण चंद्र शास्त्री महाराज जी भी आध्यात्मिक क्षेत्र में जाने-माने नाम हैं।

और पढ़ें: Numerology Number 1 वाले लोगों के स्वभाव से लेकर करियर और लव लाइफ तक, जानिए कैसा होता है उनका जीवन सफर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here