Miracle Fruit Benefits: कई बार कुछ चीजें आंखों को तो साधारण लगती हैं, लेकिन मतलब बहुत गहरा छुपा होता है। फलों में भी ऐसे-ऐसे राज छुपे हैं कि सोचते रह जाते हैं। ऐसा ही एक राज है जुड़वां केला। हां, वही केला जिसे फल स्टॉल पर एक-साथ दो दिखाई दे रहे होते हैं। आम लोग इसे देखकर छोड़ देते हैं… लेकिन इस में खास बात ये है कि इसे विष्णु‑लक्ष्मी का संकेत माना जाता है। माना जाता है कि ऐसे घर में जो यह केला लाया जाए, वहां धन, संतान, सुख-समृद्धि और सौभाग्य हमेशा बरसते रहेंगे।
और पढ़ें: भगवान गणेश को भूलकर भी न चढ़ाएं तुलसी, जानिए क्या करना होगा शुभ
कैसे पूजा करें विष्णु‑लक्ष्मी केले की Miracle Fruit Benefits
अगर आपको बाज़ार या घर के आसपास जुड़वां केला दिख जाए, तो इसे तुरंत घर ले आइए और ऐसे शुरु करें:
- पीले कपड़े पर रखिए, नहा-धोकर साफ हो जाइए।
- एक केले पर विष्णु का चित्र, दूसरे पर लक्ष्मी जी की आकृति, आप सिंदूर या अष्टगंध से बना सकते हैं।
- दोनों को धूप-दीप दिखाइए, हाथ जोड़िए और मन से अरदास कीजिए।
धन-संपत्ति में बरकत का तरीका
पंडित जी बताते हैं कि पूजा के बाद यह केला पूजा स्थान, तिजोरी या दुकान की जगह, जहां धन रखा जाता है, वहां 24 घंटे के लिए रखा जाए। फिर इसे परिवार में प्रसाद की तरह बाँट दें। लोग मानते हैं कि इस तरह से घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और बरकत बनी रहती है।
संतान की चाह रखने वालों के लिए वरदान?
बहुत से दम्पत्ति जो संतान से वंचित हैं, उन्होंने इस केले की पूजा करने के बाद संतान सुख की प्राप्ति होने का दावा भी किया है। यह माने जाने लगा है कि इससे ‘पुत्र रत्न’ का आशीर्वाद मिलता है।
धन-हानि या बिगड़ते कामों में राहत का उपाय
अगर घर में बार-बार धन हानि या काम बिगड़ते दिखें, तो पंडित जी कहते हैं — इससे प्रभावी उपाय है:
- केले का छिलका मिट्टी या गमले में डाल दें।
- केला का डंठल लें, उसमें चावल, सुपारी और सिक्के डालकर पीले रुमाल में पोटली बांध लें, और इसे पूजा स्थान या तिजोरी में रख दें।
ऐसा करने से मन ही मन नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है।
“क्यों खास है ये फल?”
इसकी खासियत इसलिए भी है क्योंकि इसमें विष्णु (संरक्षक) और लक्ष्मी (समृद्धि की देवी) एक साथ दिखाई देते हैं दोनों का साथ अपने आप में शुभ संकेत है। घर में यह केले का प्रवेश शांति, धन और सौभाग्य के दरवाज़े खोलता है। इसे नजरअंदाज़ करने से, एक छोटे से अवसर को खो देने जैसा माना जाता है।
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं, परंपराओं और समाज में प्रचलित विश्वासों पर आधारित है। पाठकों से अनुरोध है कि वे किसी भी धार्मिक या ज्योतिषीय उपाय को अपनाने से पहले अपनी व्यक्तिगत समझ और विशेषज्ञ सलाह जरूर लें।