Home आस्था विजयादशमी के मौके पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों का भेजें ये शुभकामना संदेश

विजयादशमी के मौके पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों का भेजें ये शुभकामना संदेश

0
विजयादशमी के मौके पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों का भेजें ये शुभकामना संदेश
Source- Google

Dussehra Wishes :24 अक्टूबर 2024 को देश में दशहरा यानि विजय दशमी का पर्व मनाया जा रहा हैं. विजय दशमी को बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है क्योंकि इस दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था माता सीता को वापस लेकर आए थे वहीँ बुरे का अंत करने और माता देता को वापस लाने कि खुशी में हर साल दशहरे का त्योहार मनाया जाता है. जहाँ इस दिन दशहरे के मौके पर रावन देहन होगा तो वहीं इस मौके पर लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों का शुभकामना संदेश भेजते हैं.

Also Read- प्रेमानंद जी के सत्संग: क्या माला की गिनती नाम जप में आवश्यक है ? . 

बुराई रूपी रावण का सर्वनाश हो
सभी के मन में श्रीराम का वास हो
दशहरा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

 

Vijayadashami wishes
source- Nedrick News

रावण का सर्वनाश हो,
श्री राम का हर हृदय में वास हो.
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं

बुराई का हो विनाश
दशहरा लाए खुशियों की आस
संकटों और दुखों का हो नाश
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं!

असत्य पर सत्य की जीत हो,
अधर्म पर धर्म पड़े हमेशा भारी
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं!

Vijayadashami wishes
Source- Google

अन्याय पर न्याय की विजय हो,
अच्छाई की रोशनी से दूर हो बुराई का अंधकार
विजय दशमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

Vijayadashami wishes
source- Google

बुराई का हो विनाश
दशहरा लाए खुशियों की आस
संकटों और दुखों का हो नाश
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं!

Vijayadashami wishes

भगवान राम आपको अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने का आशीर्वाद दें.
आपके जीवन से सभी तरह से संकट दूर हों.
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं…

बाहर के रावण को जलाने से कुछ नही होगा,
मन के अंदर बैठे रावण को जरूर जलाएं
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं

त्याग दी सब ख्वाहिशें,
कुछ अलग करने के लिए,
राम ने खोया बहुत कुछ,
श्री राम बनने के लिए
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं

असत्य पर सत्य की जीत हो,
अधर्म पर धर्म की जीत हो,
अन्याय पर न्याय की विजय हो,
बुराई पर अच्छाई की जय हो
आपको दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं..

Also Read- प्रेमानंद जी के सत्संग: भजन में कुछ दिन तो मन अच्छा लगता है फिर संसार में चला जाता है, ऐसा क्यों. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here