प्रेमानंद जी के प्रवचन: महाराज जी ने बता दिया कमजोर लोगों की पहचान

0
74
Premanand ji discourse
Source- Google

राधा रानी का नाम जपने वाले श्री प्रेमानंद महाराज जी खुद को राधा रानी के परम भक्त मानते हैं और हर समय उनकी जुबान पर राधा रानी का नाम होता है. श्री प्रेमानंद महाराज जी जहाँ सुबह 2 बजे उठकर वृंदावन की परिक्रमा उसके बाद बांके बिहारी जी और राधा वल्लब के दर्शन और परिक्रमा करते हैं तो वहीं सत्संग भी करते हैं और अपने सत्संग के जरिये लोगों को ज़िन्दगी जीने का खास सन्देश देते हैं और इस समय वृन्दावन के श्री प्रेमानंद महाराज जी देश-विदेश में प्रसिद्ध हैं. वहीं इस बीच श्री प्रेमानंद महाराज जी ने कमजोर लोगों की पहचान बताई है.

Also Read- प्रेमानंद जी के प्रवचन: सिद्धियां प्राप्त करनी हैं तो महाराज जी की ये बातें सुनें.

प्रेमानंद महाराज जी ने बताई कमजोर लोगों की पहचान 

कमजोर लोगों को लेकर श्री प्रेमानंद महाराज जी ने बताया है कि जो सबसे ज्यादा क्रोधित होता है वो कमजोर होता है. कमाना युक्त उसे भी क्रोध आता है. बलवान क्रोधित नहीं होता हैं बलवान क्षमा करने वाला होता है.

वहीं श्री प्रेमानंद महाराज जी ने ये भी बताया कि हम दूसरे का हित कर रहे हैं ये अहंकार है और हम एक यंत्र और भगवान यंत्री हैं वो जैसे कहेंगे हम वैसा ही करेंगे हमें ये ही भावना रखनी है और हम जो करवाया जा रहा है वो श्री हरि करवा रहे हैं. अगर हम भाव से चलेंगे तो हमे कभी गुस्सा नहीं आयेगा.

महाराज जी सत्संग के जरिये देते हैं खास सन्देश  

पीले वस्त्र धारण करके लाखों लोगों को ज़िन्दगी जीने का खास सन्देश देने का कार्य करने वाले श्री प्रेमानंद महाराज जी वृन्दावन में रहते हैं और राधा रानी के नाम का सत्संग करते हैं और कहा जाता है कि जो भी श्री प्रेमानंद महाराज जी का सत्संग मन लगाकर सुनता उसे राधा-रानी के दर्शन जरुर होता है.

कई बड़े सेलेब्रिटी ले चुके हैं महाराज जी का आशीर्वाद 

श्री प्रेमानंद महाराज जी के दर्शन करने के लिए अभी तक कई बड़े सेलेब्रिटी आ चुके हैं. जहाँ भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली अपनी बेटी और अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ श्री प्रेमानंद महाराज जी का आशीर्वाद ले चुके हैं. तो वहीं हाल ही में भारतीय गायक और संगीतकार बी प्राक ने भी श्री प्रेमानंद महाराज जी से मुलाक़ात की और राधा रानी के नाम के भजन गाये. वहीं श्री प्रेमानंद महाराज जी से मिलने रैपर और सिंगर पंकज शर्मा भी आया था जिसने श्री प्रेमानंद महाराज जी के जीवन पर रैप गाया है. वहीं जब रैपर और सिंगर पंकज शर्मा ने श्री प्रेमानंद महाराज जी दर्शन किये तब महाराज जी और रैपर के बीच कई सारी बातें हुई और इस समय श्री प्रेमानंद महाराज जी से रैपर की मुलाकात का विडियो चर्चा में बना हुआ है.

Also Read- प्रेमानंद जी के प्रवचन: ये उपाय अपनाइए, खत्म हो जाएंगे सारे ऋण. 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here