Shani Dev News: ज्योतिष शास्त्र में रंगों का खास महत्व माना जाता है, और इनमें से काला रंग सबसे प्रभावशाली माना गया है। यह केवल फैशन या स्टाइल से जुड़ा रंग नहीं है, बल्कि धार्मिक मान्यताओं और ऊर्जा के दृष्टिकोण से भी इसका गहरा संबंध है। अक्सर लोग नजर-दोष से बचने, नकारात्मक ऊर्जा से दूर रहने या मानसिक सुरक्षा के लिए हाथ-पैर में काला धागा बांधते हैं। आज के आधुनिक दौर में भी काले रंग की घड़ियों, कपड़ों और एक्सेसरीज़ का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है, लेकिन इसके पीछे छिपी ज्योतिषीय मान्यताएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं।
काला रंग व्यक्ति की आभा यानी ऑरा को मजबूत बनाता है और उसे बुरी ऊर्जा से बचाता है। ज्योतिष के अनुसार काला रंग शनि देव का प्रतीक माना जाता है। शनि अनुशासन, न्याय, कर्म और कठोर परिश्रम के कारक हैं। जिन लोगों की कुंडली में शनि शुभ स्थिति में होते हैं, उनके लिए काला रंग सौभाग्य, स्थिरता और सकारात्मक बदलाव लेकर आता है। ऐसे लोगों को काला रंग पहनने से मानसिक मजबूती और जीवन में संतुलन मिलता है। लेकिन एक बड़ा सवाल यह है क्या काला रंग सभी लोगों के लिए फायदेमंद होता है? जवाब है नहीं। इसकी शुभता व्यक्ति की कुंडली और ग्रह स्थिति पर निर्भर करती है।
मेष राशि: काला धागा पहनने से बचें (Shani Dev News)
मेष राशि के स्वामी मंगल ग्रह हैं, जबकि काला रंग शनि का प्रतिनिधित्व करता है। ज्योतिष में मंगल और शनि के संबंध को शत्रुता का माना गया है। यही कारण है कि मेष राशि वाले अगर काला धागा पहनते हैं या काले रंग का ज्यादा उपयोग करते हैं, तो इसका असर प्रतिकूल हो सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार इससे व्यक्ति के जीवन में मानसिक तनाव, पारिवारिक मतभेद, आर्थिक रुकावटें और करियर में बाधाएं बढ़ सकती हैं। इसलिए मेष राशि के जातकों को काले रंग से दूरी बनाकर चलने की सलाह दी जाती है।
वृश्चिक राशि वालों पर भी नकारात्मक प्रभाव
वृश्चिक राशि के स्वामी भी मंगल ग्रह ही हैं। इसलिए जैसे मेष राशि के लोगों के लिए काला रंग अशुभ माना जाता है, वैसे ही वृश्चिक राशि वालों पर भी इसका असर अच्छा नहीं होता। मंगल और शनि का विरोधात्मक संबंध इन लोगों के लिए समस्याएं बढ़ा सकता है। ज्योतिष के अनुसार वृश्चिक राशि के जातकों को हाथ या पैर में काला धागा पहनने से बचना चाहिए। साथ ही काले रंग के कपड़े या एक्सेसरीज़ का सीमित उपयोग बेहतर माना जाता है। इसके अत्यधिक इस्तेमाल से नकारात्मक ऊर्जा, अचानक बाधाएं, मानसिक अस्थिरता और अनचाही परेशानियां बढ़ने की आशंका रहती है।
किसके लिए शुभ है काला रंग?
जिन लोगों की जन्म कुंडली में शनि मजबूत स्थिति में होता है या जिन पर शनि की विशेष कृपा मानी जाती है, उनके लिए काला रंग बेहद शुभ माना गया है। ऐसे लोग रोजमर्रा के जीवन में काले रंग का इस्तेमाल करें तो उन्हें आत्मविश्वास, सकारात्मक ऊर्जा और कामों में सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है। काला रंग इनके लिए सुरक्षा कवच की तरह काम करता है और जीवन में स्थिरता लाता है।
ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार काले रंग का प्रभाव सीधे व्यक्ति के ग्रह योग से जुड़ा होता है। इसलिए अगर कोई काला धागा बांधना या काला रंग पहनना चाहता है, तो पहले अपनी कुंडली के अनुसार किसी ज्योतिष विशेषज्ञ से सलाह लेना हमेशा बेहतर होता है।
