Vastu Tips: सनातन धर्म और वास्तु शास्त्र में दिन के अलग-अलग समय को लेकर कई नियम बताए गए हैं। इन्हीं में से एक अहम समय है — सूर्यास्त के बाद का समय, जिसे बेहद संवेदनशील और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना गया है। हमारे घरों के बुजुर्ग अक्सर हमें शाम ढलते ही कुछ कामों से मना करते आए हैं। माना जाता है कि सूर्यास्त के बाद कुछ खास काम करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है और जीवन में परेशानियां बढ़ सकती हैं।
शाम के बाद इन चीजों का दान न करें- Vastu Tips
वास्तु के अनुसार, सूर्यास्त के बाद दूध, दही या शक्कर का दान नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से घर में दरिद्रता आने की संभावना बढ़ जाती है। यह समय दान के लिए शुभ नहीं माना गया है। यदि किसी जरूरतमंद की मदद करनी हो, तो कोशिश करें कि यह काम सूर्यास्त से पहले ही कर लें।
तुलसी के पौधे को न छुएं
शाम के समय या सूर्यास्त के बाद कभी भी तुलसी के पत्ते तोड़ना या तुलसी में पानी डालना अशुभ माना गया है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर की समृद्धि पर असर पड़ता है। तुलसी को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है, इसलिए सूर्यास्त के बाद उन्हें विश्राम का समय दिया जाता है। जो व्यक्ति इस नियम का पालन करता है, उस पर श्रीहरि विष्णु, सूर्यदेव और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है।
घर की दहलीज पर न बैठें
कई बार लोग शाम को ठंडी हवा लेने के लिए दरवाजे की दहलीज पर बैठ जाते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र में ऐसा करना गलत बताया गया है। माना जाता है कि सूर्यास्त के बाद दहलीज पर बैठने से लक्ष्मी जी रुष्ट हो जाती हैं और घर की बरकत कम होती है। इसलिए शाम के बाद दरवाजे या दहलीज पर बैठने से बचना चाहिए।
पैसों का लेन-देन टालें
शाम के समय पैसों का लेन-देन करना भी अशुभ माना गया है। ऐसा कहा जाता है कि सूर्यास्त के बाद धन का लेन-देन करने से आर्थिक समस्याएं बढ़ सकती हैं और धन की हानि हो सकती है। इसलिए बेहतर यही है कि किसी को पैसा देना या किसी से लेना हो, तो यह काम दिन में ही निपटा लें।
झाड़ू लगाने से परहेज करें
हिंदू परंपरा में सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाने की मनाही है। माना जाता है कि शाम को झाड़ू लगाने से घर की सकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है और दरिद्रता का वास हो जाता है। इसलिए कोशिश करें कि सफाई के काम दिन में ही पूरे कर लें।
शाम के समय न सोएं
शाम का समय आध्यात्मिक रूप से बेहद पवित्र माना गया है। ऐसा कहा जाता है कि इसी वक्त मां लक्ष्मी घर में प्रवेश करती हैं, इसलिए इस समय सोना अशुभ होता है। शाम को सोने वाले व्यक्ति की आयु कम होती है और स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ सकती हैं। इस दौरान घर का मुख्य द्वार कुछ देर के लिए खुला रखना शुभ माना गया है।
बाल और नाखून न काटें
बहुत से लोग काम की व्यस्तता में शाम को ही अपने बाल या नाखून काट लेते हैं, लेकिन धर्मग्रंथों के अनुसार यह भी अशुभ माना गया है। सूर्यास्त के बाद बाल या नाखून काटना नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है और जीवन में कठिनाइयों को आमंत्रित करता है। इससे मानसिक तनाव और अशांति बढ़ने की संभावना भी बताई गई है।
इन सभी बातों का जिक्र सनातन धर्म और वास्तु शास्त्र में इसलिए किया गया है ताकि व्यक्ति का जीवन संतुलित और शांतिपूर्ण बना रहे।
Disclaimer:इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य विश्वासों पर आधारित है। किसी भी निर्णय पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ या आचार्य से सलाह लेना उचित रहेगा।
और पढ़ें: Mahatma Buddha को ज्ञान कहाँ मिला? गया का बोधिवृक्ष बन गया इतिहास का गवाह
