इस बार धनतेरस के दिन राशि के हिसाब से क्या खरीद सकते हैं? जानिए यहां

Dhanteras
Source - google

Dhanteras 2023 : धनतेरस जैसे शुभ मुहूर्त का इंतजार हर कोई करता है. हर कोई धनतेरस के दिन खरीदारी करता है. कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी यानी धनतेरस पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए व्यक्ति सोना, चांदी, डायमंड, रत्न, कपड़े, बर्तन, जमीन, घर, वाहन सहित तरह-तरह की वस्तुएं खरीदते हैं. कुछ लोग बिना अपनी राशि के देखे इस दिन खरीदारी कर लेते है, जिससे शुभ-अशुभ का पता नहीं चलता.

ज्योतिषों के अनुसार अगर आप आपके घर में धन लक्ष्मी माता की कृपा चाहते है तो धनतेरस  वाले दिन आपकी राशि के अनुसार सामान की खरीदारी करें, जिससे आपके घर सुख-समृद्धि का वास होगा.

दोस्तों, आईये आज हम आपको अपने इस लेख से बताएंगे कि धनतेरस के दिन आपको आपनी राशि के हिसाब से क्या खरीदना चाहिए. जिससे आपके घर में लक्ष्मी माँ का वास होगा.

और पढ़ें : इन 5 सर्वश्रेष्ठ राशियाँ के लोग कम उम्र में ही बन जाते हैं धनवान 

धनतेरस के दिन राशि के हिसाब खरीदे ये सामान

मेष

मेष राशि वाले लोगों का स्वामी मंगल होता है इसीलिए इन्हें धनतेरस के दिन चांदी के बर्तन खरीदने चाहिए, अगर आप चांदी के बर्तन नहीं खरीद सकते तो पीतल के बर्तन खरीद सकते है. ये आपके लिए शुभ होगा.

वृषभ

वृषभ राशि के लोगों का स्वामी शुक्र होता है, इसीलिए धनतेरस के दिन इन लोगों को  सोने-चांदी, हीरे या बजट में कांस्य के बर्तन खरीदने चाहिए. ये शुभ माना जाता है.

मिथुन

मिथुन राशि वाले लोगों का स्वामी बुध होता है.इन लोगो को धनतेरस के दिन सोने, चांदी के आभूषण, प्रॉपर्टी जैसे जमीन, घर या कम बजट वाले फर्नीचर का सामान खरीदना चाहिए. ये शुभ माना जाता है.

कर्क

कर्क राशि के लोगों का स्वामी चंद्रमा हैं. इन लोगो को धनतेरस पर मां लक्ष्मी का श्री यंत्र लेना चाहिए. इससे हमेशा आपके ऊपर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. साथ ही खुद के लिए कुछ लेने की जगह बच्चों को उपहार दें. ये काफी शुभ माना जाता है.

सिंह

सिंह राशि के व्यक्ति का स्वामी सूर्य हैं. इन व्यक्तियों को धनतेरस पर लोहे की बनी वस्तुओं को लेने से बचना चहिए. इसके अलग जमीन, फ्लैट, सोना, चांदी, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री, खरीदना शुभ रहेगा. अगर इस दिन सोने के समान नहीं खरीद सकते तो कांस्य की वस्तुएं खरीदें. ये काफी शुभ माना जाता है.

कन्या

कन्या राशि वाले लोगों का स्वामी बुध हैं.इन लोगों को धनतेरस के दिन कांसे से निर्मित बर्तन खरीदने चाहिए तो शुभ रहेगा. इसके अलावा आप हाथी-दांत से बनी वस्तुएं भी खरीद सकते हैं.इन लोगो के लिए ये शुभ माना जाता है.

तुला

तुला राशि वाले लोगों का स्वामी शुक्र हैं. इन लोगों को धनतेरस के दिन पूजन, श्रृंगार और साज सज्जा की वस्तुएं खरीदनी चाहिए, काफी शुभ होगा. मां लक्ष्मी के श्रृंगार संबंधी चीज़े भी ले सकते हैं.

वृश्चिक

वृश्चिक राशि वाले लोगों का स्वामी मंगल हैं. इन लोगो को धनतेरस पर सोने, चांदी के आभूषण, मिट्टी के बर्तन, तांबे के बर्तन और लोहे की बनी वस्तुएं खरीद सकते हैं. इसके अलग चांदी के सिक्के भी आप ले सकतें है, ये शुभ माना जाता है.

धनु

धनु राशि वाले लोगो का स्वामी गुरु हैं. धनु राशि के लोगो को धनतेरस के दिन खजूर से निर्मित झाड़ू, चांदी के सिक्के और पीतल से निर्मित लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीदनी चाहिए. ये काफी शुभ माना जाता है.

मकर

मकर राशि वाले लोगों का स्वामी शनि हैं. इन लोगों को धनतेरस पर चांदी से निर्मित सिक्के, झाड़ू और गोमती चक्र खरीदना चाहिए. इसके अलावा वह बर्तन इत्यादि भी ले सकते हैं. ये काफी शुभ माना जाता है.

कुंभ

कुंभ राशि वाले लोगों का स्वामी भी शनि हैं. इन लोगों को धनतेरस में चांदी और स्टील से निर्मित बर्तन लेने चहिए. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और धन लाभ होगा. ये काफी शुभ माना जाता है.

मीन

मीन राशि वाले लोगों का स्वामी गुरु हैं. इन लोगों को धनतेरस पर चांदी के बर्तन और सिक्के, तांबे के बर्तन और झाड़ू लेना चहिए. इसे साल भर माता लक्ष्मी की दया बनी रहेगी. ये इन लोगो के लिए शुभ माना जाता है.

और पढ़ें : प्रत्येक राशि कैसे खुशियों को गले लगा सकती है जानिए यहां 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here