बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी आने वाली फिल्म ‘फन्ने खां’ से बहुत समय से सुर्खियों में हैं। फन्ने खां की शूटिंग करीब पूरी हो चुकी है। लेकिन इस फिल्म के एक गाने की शूटिंग अभी पूरी नहीं हुई है। इस गाने की शूटिंग दो दिन पहले मुंबई के फिल्मिस्तान स्टूडियो में चल रही थी। खबर आ रही है ऐश्वर्या ने कि इस गाने के लिरिक्स को सुनने के बाद निर्देशक-निर्माता से इस गाने के लिरिक्स को बदलने को कहा है। आपको बता दें कि फन्ने खां में ऐश्वर्या राय एक ग्लैमरस आइटम नंबर कर रही हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक पहले तो फिल्म अभिनेत्री ने इस गाने के बोल बदलने को कहा था। लेकिन बाद में ऐश्वर्या ने इस गाने के बोल बदलने के बजाए पूरे गाने को ही बदलने को कह दिया, और प्रोड्यूसर्स ने उनकी बात को माना भी है। कहा जा रहा है कि गाने के बोल बिल्कुल भी अच्छे नहीं हैं। जिस कारण ऐश्वर्या ने फिल्म ‘फन्ने खां’ के इस गाने को बदलने को कहा है। रिपोर्ट के मुताबिक खबर है कि निर्देशक और कोरियोग्राफर के विचार आपस में मेल नहीं खा रहे थे, और इसीलिए दों दिन का यह शूट अच्छे से पूरा नहीं हो सका है। साथ ही ऐश्वर्या भी इस गाने से खुश नहीं थी। इसलिए उन्होंने गाने को लेकर अपने मन की बात रख दी। जब फिल्म की लीड एक्ट्रेस इससे खुश नहीं थी, फिर गाने को बदलने के अलावा मेकर्स के पास कोई दूसरा चारा भी नहीं बचा था।
ऐश्वर्या राय ऐश्वर्या अपनी फिल्म फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के बाद अब ‘फन्ने खां’ में दिखाई देंगी। इस फिल्म ऐश के साथ अभिनेता अनिल कपूर और राजकुमार राव दिखाई देंगे। यह पहले यह फिल्म 13 जुलाई को रिलीज होने वाली थी। अब फिल्म ‘फन्ने खां’ 3 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। साथ ही 3 अगस्त को इरफान खान की फिल्म ‘कारवां’ भी रिलीज होने वाली है।