फीफा वर्ल्ड कप 2018 में उरुग्वे का सामना मिस्र से हुआ। इस मैच के अंतिम समय में जोस गिमेनेज (90वें मिनट) में गोल की वजह से उरुग्वे मिस्र को 1-0 से हराने में सफल रहा। इस मैच में मिस्र को उनके स्टार खिलाड़ी मोहम्मद सलाह की कमी खली। उनके न होने की वजह से मिस्र की फॉरवर्ड लाइन उरुग्वे के डिफेंस के आगे बेबस नज़र आ रही थी।
अपने स्टार खिलाड़ी मोहम्मद सलाह क बिना उत्तरी मिस्र की टीम एडिसन कवानी लुइस सुआरेज जैसे दिग्गज फारवर्ड खिलाड़ियें से सजी उरुग्वे की टीम के आगे बेबस नज़र आई। टीम ने कई बार उरुग्वे की टीम के डिफेंस को तोड़ने की कोशिश की,लेकिन वो ऐसा करना में सफल नहीं हो सके।
उरुग्वे की टीम का डिफेन्स भले ही बेहद मजबूत रहा हो,लेकिन मैच के दौरान उनके मिडफील्डर में अनुभव की कमी नज़र आ रही थी। इसी वजह से टीम ने 23वें मिनट पर गोल करना का अवसर गंवा दिया था। इस दौरान उरुग्वे की टीम को कॉर्नर मिला था और स्टार सुआरेज का शॉट मिस हो गया था।
वहीं इसके बाद 8 मिनट बाद ही कवानी को भी गोल करने का अवसर मिला, लेकिन मिस्र के गोलकीपर मोहम्मद एल शेनवाई ने शानदार तरीके इस गोल को बचा लिया था।
इसके बाद सुआरेज को 73वें मिनट में भी गोल करने का अवसर मिला था, लेकिन इस दौरान शेनवाई ने सुआरेज के पैरों पर फंसी फुटबाल को अपने हाथों से रोक कर एक बार फिर से गोल को बचा लिया। इसके अलावा 80वें मिनट में मिस्र के मुसलेरा को गोल करने का मौका मिला था,लेकिन वो भी गोल करने से चूक गए।
आखिरकार 90वें मिनट में सांचेज ने राइट से फ्री किक से शॉट पास किया, जिस पर जोस गिमेनेज ने हेडर से गोल मार के टीम को जीत दिला दी। इसके बाद दोनों टीमों को 5 मिनट का इंजुरी टाइम भी दिया गया था, लेकिन कोई भी टीम कोई भी गोल नहीं कर सकी।