नोएडा : नोएडा के सेक्टर 11 स्थित मेट्रो अस्पताल में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया जब अस्पताल आग की चपेट में आ गया। अस्पताल परिसर की दूसरी मंजिल पर आग लग गयी जिससे अस्पताल में हर तरफ अफरा-तफरी मच गयी। जानकारी मिली कि पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत ही मौके पर पहुंच गयी और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। फिलहाल, आग लगने की वजह का खुलासा अभी हो नहीं पाया है।
जैसे ही आग लगने की खबर हुई मरीज अपना बचाव करते हुए शीशा तोड़कर बाहर निकाले। अस्पताल की इमारत में आग लगने के बाद वहां मरीजों में अफरा-तफरी मच गयी। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें बाहर निकाला जा रहा है। हालांकि अब तक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बताया जा रहा है कि जिस वक्त आग लगी उस समय कई मरीजों का ऑपरेशन भी चल रहा था लेकिन इस दुर्घटना के कारण उन्हों तुरंत बाहर निकाल दिया गया और गंभीर मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया।
मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह का कहना है कि “गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे विभाग को सेक्टर 12 स्थित मेट्रो अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली। तुरंत 8 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग अस्पताल की इमारत की दूसरी मंजिल पर लगी है जिसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की भी सूचना नहीं है।”