फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद अब सलमान खान फिल्म ‘भारत’ की तैयारियों में लग गए हैं। फिल्म में प्रियंका और सलमान का किरदार तो साफ था, लेकिन दिशा पाटनी के किरदार के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि दिशा फिल्म में सलमान खान की बहन का किरदार निभाती नजर आ सकती हैं और उनका फिल्म भारत में अहम रोल होगा। इससे पहले दिशा पाटनी फिल्म बागी-2 में टाइगर श्रॉफ के साथ भी नजर आ चुकी हैं।
इस फिल्म की है रीमेक
आपको बता दें कि ऐसा सुनने में आ रहा है कि फिल्म ‘भारत’ की कहानी कोरियन मूवी ‘ओड टु माय फादर’ की कहानी पर आधारित है। पहले खबर आ रहा था कि दिशा का फिल्म में सलमान खान के साथ लव एंगल होगा, लेकिन अब कुछ और ही खबरें आ रही हैं। दिशा का किरदार फिल्म में एक ऐसी लड़की का होगा जो सर्कस में काम करती है। साथ ही फिल्म में दिशा खतरनाक स्टंट्स करती नजर आ सकती हैं।
मेकर्स ने छुपाया दिशा का किरदार
खास बात ये है कि फिल्म की टीम दिशा के किरदार को जितना हो सके उतना छुपा कर चल रहा है। क्योंकि जानकारी के मुताबिक मेकर्स नहीं चाहते कि दिशा के किरदार के बारे में अभी कोई भी जानकारी लीक हो जिससे दर्शकों का सस्पेंस बना रहे। गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ से लंबे वक्त बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं।
ये होंगे डायरेक्टर
सलमान खान की फिल्म ‘सुलतान‘ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया था जिसे अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया था। वहीं एक बार फिर से ये धमाकेदार जोड़ी फिल्म ‘भारत’ से बड़ें पर्दे पर अपना कमाल दिखाने वाली है।
ईद पर फेंस को तोहफा
सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर अपने फेंस को ईद के मौंके पर इस फिल्म से ईदी देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के डायरेक्टर ने इस बात का खुलासा किया है इस फिल्म की खास बात ये है कि फिल्म ‘भारत’ में सलमान खान पांच अलग-अलग जबरदस्त लुक्स दर्शकों को देखने को मिलेंगें।
सलमान के जीजा हैं प्रोड्यूसर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डायरेक्टर ने ये भी बताया कि ये फिल्म सलमान खान पर पूरी तरह से फिट बैठती है और इसकी शूटिंग शुरु हो चुकी है। हालांकि इसकी तैयारियों का काम 6 फरवरी से शुरू किया जाएगा। इस फिल्म के प्रोड्यूसर की बात करें तो फिल्म सलमान के जीजा अतुल अग्निहोत्री प्रोड्यूस करेंगें।
इस साल आने वाली हैं ये फिल्में
इस साल सलमान खान मल्टीस्टारर फिल्म ‘रेस-3’ में नजर आने वाले हैं। साथ ही ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि सलमान की फिल्म ‘दबंग-3’ भी साल 2018 के आखिर तक रिलीज हो जाएगी।