दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर रमेश पोवार अब इंडियन वूमेंस टीम के फुल टाइम कोच की भूमिका निभाएंगे। पता हो कि पोवार पहले वूमेंस टीम के अंतरिम कोच थे। उन्हें अब आइसीसी वर्ल्ड कप 2018 तक इस टीम में कोच पद की जिम्मेदारी निभानी है। पोवार को इसी वर्ष जुलाई में इंडियन वूमेंस क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया था। रमेश पोवार को कमिटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर ने अंतरिम कोच के रूप में चुना था। पहले इस पद पर तुषार अरोथे थे। इस कमिटी की ओर से सोमवार को पोवार को अपने पद पर बने रहने की बात कही गई थी। हालांकि इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी।
दरअसल, आइसीसी वूमेंस वर्ल्ड कप होने में बस तीन महीने बचे हैं और अभी तक बीसीसीआई की तरफ से कोई नया कोच घोषित नहीं किया गया था। ऐसे में कमिटी ने रमेश पोवार को ही टी 20 तक अपने पद पर बने रहने और कोच की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी दे दी गई है। बता दें कि पोवार के पास कोचिंग का कोई खास अनुभव नहीं है। पोवार ऑस्ट्रेलिया से अभी कोचिंग के लेवल तीन का कोर्स करके वापस लौटे हैं। ऐसे में उन्हें ये जिम्मेदारी इसलिए दी जा रही है क्योंकि वर्ल्ड कप में अब महज तीन महीने बचे हैं और अब महिला टीम के लिए फुल टाइम कोच की नियुक्ति बीसीसीआई नहीं कर पाई है।
40 वर्षीय रमेश पोवार के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो वह भारत के लिए 2 टेस्ट और 31 वनडे मैच खेल चुके हैं। हालांकि उनके पास अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का बहुत अधिक अनुभव नहीं है लेकिन वह 148 फर्स्ट क्लास मैच और 113 लिस्ट ए मैच खेला है। टी 20 मैच में उन्होंने अबतक 28 मैंच खेला है।