नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान आमिर सोहेल ने ICC चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में पहुंची राष्ट्रीय स्तर की टीम पर कथित तौर पर फिक्सिंग के जरिये खिताबी मुकाबले में जगह बनाने का आरोप लगाया है जहां उसका मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से होना जा रहा है।
पाकिस्तान के ऊपर मैच फिक्सिंग का आरोप
दिलचस्प बात यह है कि आमिर ने यह बात एक पाकिस्तानी TV चैनल पर कही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा टीम को ज्यादा उड़ने और खुश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वह मैच फिक्सिंग करके फाइनल में पहुंची है। सोहेल ने कहा“ हम आपको अच्छा खेलने पर बधाई देंगे और बुरा खेलने पर निंदा करेंगे। लेकिन पाकिस्तानी टीम को ज्यादा उड़ना नहीं चाहिये क्योंकि हमें पता है कि उन्हें बाहरी ताकतों ने वहां तक पहुंचाया है।”
दोनो ग्रुप B की टीम
भारत और पाकिस्तान ग्रुप B में शामिल टीमें हैं और दोनों ही अब फाइनल में एक दूसरे से रविवार को खिताब के लिये भिड़ेंगी। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहली बार जगह बनाई है जबकि भारत गत चैंपियन है।
मियादाद ने नही किया विरोध
एक TV पर साक्षात्कार के समय सोहेल के साथ पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी जावेद मियांदाद भी मौजूद थे। लेकिन उन्होंने भी सोहेल के इस बयान को लेकर कोई विरोध नहीं जताया। जिसके बाद यह चर्चा गरम हो गयी है। गौरतलब है कि पाकिस्तान के कई खिलाड़ी मैच और स्पॉट फिक्सिंग को लेकर जेल तक जा चुके हैं और मौजूदा टीम में शामिल तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने बहुचर्चित लार्ड्स फिक्सिंग कांड में भूमिका के बाद निलंबन झेल कर ही राष्ट्रीय टीम में वापसी की है।
वर्तमान में पाकिस्तान के ट्वंटी 20 टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे ही संस्करण में ही स्पॉट फिक्सिंग को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जांच कर रहा है और अब तक करीब सात खिलाड़ियों को इस संदर्भ में अस्थायी तौर पर निलंबित किया जा चुका है।