इंग्लैंड के स्टार स्पिनर आदिल रशीद के चयन को लेकर लगातार सवाल उठ रहें है। कुछ दिग्गज खिलाड़ियों का मानना है कि आदिल को पहले खुद को काउंटी क्रिकेट में साबित करना चाहिए था, वही कुछ का मानना है कि उनका टेस्ट टीम में चयन सही है। वही अब इस बहस में इंग्लैंड के महान खिलाड़ी ज्यॉफ बायकॉट भी शामिल हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने आदिल रशीद के चयन पर गुस्सा जताया था।
आदिल रशीद को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे ये समझ में नहीं आ रहा है कि आधार पर आदिल रशीद का चयन टीम में हुआ है। मुझे नहीं लगता है कि उसके चयन का कोई भी आधार है। उसने यार्कशायर के लिए भी घरेलू सत्र नहीं खेला है। वो खुद को टेस्ट क्रिकेट से खुद ही दूर कर रहा है। ऐसे में उसके चयन को लेकर क्या आधार बनाया गया है। वो खुद ही टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय से दूर हैं।
आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि उसे ये कैसा लगता है कि यार्कशायर इस फैसले का स्वागत करेगा। उसे एक बार उनकी जगह पर खुद को रखना चाहिए। उसके इस निर्णय के बाद ‘बिगड़ैल बच्चे’ की बन गई है। आप को बता दें कि टीम में चयन को लेकर रशीद और माइकल वान ने जुबानी जंग छिड़ी हुई है। टीम में चयन पर माइकल वान ने आदिल रशीद की आलोचना की थी। इस दौरान रशीद ने उन्हें ‘मूर्ख’ बताया था और कहा था कि उनकी कोई भी नहीं सुनता है।