नई दिल्ली। ट्रेन में यात्रा के समय खाने की अच्छी क्वॉलिटी और उसके साथ ही अधिक पैसे वसूलने की शिकायत यात्री हमेशा करते रहते है। लेकिन इस परेशानी का रेलवे विभाग ने नया रास्ता निकाल लिया है। रेलवे विभाग ट्रेनों में ATM की तरह से एक ऐसी मशीन लगाएगा, जिसमें नकद करंसी अथवा फिर कार्ड से पेमेंट हो जाएगा। उसके बाद उसी मशीन में से पूरी तरह से तैयार भोजन निकलेगा। इस तरह से यात्रियों को न किसी कर्मचारी को आर्डर देना पड़ेगा और न ही किसी कर्मचारी का इतंजार ही करना पड़ेगा। इसके चलते यात्रियों को किसी भी कर्मचारी को मनमाने दाम भी नही देने पड़ेंगे। इस तरह की मशीनों की शुरूआत उदय ट्रेन से की जा रही है जो इस साल के अक्टूबर महीने से पटरी पर दौड़ने की उम्मीद है।
रेलवे विभाग के एक सीनियर अधिकारियों का कहना है कि डबल डेकर उदय ट्रेन में हर तीन कोच के बाद एक कोच में 16 सीटें कम की गई हैं। उस स्थान पर इस तरह की फूड मशीन लगाई जा रही है इसमें पूरी तरह से तैयार भोजन होगा। इसके साथ ही इसमें भोजन के बजाय कुछ और समान भी रखा जाएगा। यह मशीन पूरी तरह से ऑटोमैटिक होगी और इसे यात्री स्वयं से इस्तेमाल करेंगे। इस मशीन की स्क्रीन पर खाने के बारे में पूरी जानकारी होगी और इसके साथ ही इस पर खाने का दाम भी लिखा रहेगा। यात्री अपने कार्ड से उतने पैसे का भुगतान करके अपनी पसंद का वेज और नॉन वेज दोनों तरह के खाने को प्राप्त कर सकेंगे। इस मशीन की खासियत यह है कि यह खाना गर्म करके ही देगी। इसके चलते न तो कोई भोजन देने वाला कर्मचारी होगा और न ही उनकी देखरेख के लिए कोई सिस्टम रखना जरूरी होगा।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि डबल डेकर उदय ट्रेन का नजरिया यही है कि वह पूरी रात चलकर अगली सुबह यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचा देगी। ऐसे में जो यात्री ट्रेन मे ही भोजन को प्राप्त करना चाहते है। वे लोग इस मशीन का उपयोग करके आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। इससे भी अच्छी बात यह होगी की भोजन पूरी तरह से पैक होगा और उसकी क्वालिटी के लिए भी सीधे खाना उपलब्ध कराने वाली कंपनी जिम्मेदार होगी।
रेलवे विभाग का कहना है कि यह ट्रेन बनाई जा रही है। इसके दरवाजे भी तेजस अथवा मैट्रो के जैसे होंगे। इसके साथ ही इस ट्रेन की हर सीट के पीछे TV स्क्रीन नहीं लग पा रही थी। लेकिन अब यह निर्णय लिया गया है कि हर कोच में 15 यात्रियों पर एक स्क्रीन लगाई जाएगी। साथ ही अक्टूबर तक इस ट्रेन की पटरी पर दौड़ने की पूरी उम्मीद की जा रही है।