मौसम एक बार फिर से अपना कहर बरपाने की तैयारी कर रहा है जिसके बाद मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को मुंबई में भारी बारिश होने की आशंका जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर प्रदेश और आसपास के राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने लोगों को सुझाव दिया है कि इन दो दिन लोग अपने घर में ही रहें। इसके मुताबिक 8 और 9 जून के दिन मुंबई और ठाणे में भारी बारिश होगी। इसके साथ ही मछुआरों के लिए भी 8 जून से 12 जून के बीच समुद्र से दूर रहने की सलाह दी गई है।
Subscribe our Youtube Channel: Click Here
मौसम विभाग के पश्चिमी क्षेत्र के डिप्टी डीजी केएस होसलिकर ने इस मामले में बताया कि, दो या तीन दिन में मानसून मुंबई पहुंच जाएगा। इससे पहले भी मुंबई में गुरुवार के दिन तेज बारिश हुई थी। इस भारी बारिश का सांताक्रूज में 39 मिमी और कोलाबा में 27.6 मिमी रिकॉर्ड मापा गया था। होसलिकर ने बताया कि, अभी तक मानसून मुंबई नहीं पहुंचा है। अब तक मुंबई में जो बारिश हुई है वह मानसून से पहले की बारिश है।
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने मुंबई के अलावा यूपी के लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, उन्नाव सहित कई जिलों में शुक्रवार 8 जून के दिन भारी बारिश और तूफान की संभावना जताई है। इसके साथ ही उत्तराखंड में इन दो दिनों में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालात को देखते हुए मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।
एक हफ्ते मौसम खराब रहने की संभावना
आपको बता दें, आने वाले 8 जून से 12 जून तक प्रदेश के सभी जिलों में मौसम खराब संभावना है। इसपर मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता ने बताया कि, यूपी में पूरे सप्ताह हल्की बारिश और बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही लखनऊ में शुक्रवार की सुबह से भी बारिश शुरू हो गई है। जिसके बाद यहां का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है।