मेजर लीतुल गोगोई के साथ होटल में एक लड़की के पकड़े जाने के बाद से हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर को हनी ट्रैप का डर सताने लगा है। उसने एक ऑडियो जारी कर घाटी की लड़कियों से कहा है कि उन्हें सेना के जवानों से दूर रहना चाहिए। कमांडर ने कहा कि सेना के अधिकारी हनी ट्रैप के माध्यम से आतंकियों को पकड़ना चाहते हैं। कमांडर रियाज नायकू ने सेना के बारे में कहा कि भारतीय सेना बहुत नीचे गिर गई है। वह कश्मीरी लड़कियों को हमपर जासूसी करने के लिए इस्तेमाल कर रही है।
कमांडर का यह ऑडियो क्लिप घाटी में खूब वायरल हो रहा है। मेजर गोगोई के पिछले दिनों एक होटल में पकड़े जाने के बाद यह ऑडियो क्लिप सामने आया है। हिजबुल कमांडर ने लड़कियों के मां-बाप को चेतावनी दी है अगर वे अपनी बेटियों को टूर में भेजते हैं तो उन्हें इसके लिए गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले दिनों मेजर गोगोई को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा हुआ था। बताया गया था कि ड्यूटी री-ज्वॉइन करने से पहले मेजर एक लड़की के साथ रात गुजारने वाले थे। इस गंभीर आरोप के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया था। यह मामला जम्मू के ग्रैंड ममता होटल का है। होटल के रिसेप्शन पर जब लोकल लड़की की एंट्री नहीं होने की बात कही गई तो मेजर भड़क गए और हाथापाई की नौबत आ गई। इसके बाद होटल मैनेजमेंट ने पुलिस बुला ली। होटल से जब पुलिस को कॉल आई तो पुलिस को पहले अपने कानों पर विश्वास ही नहीं हुआ। इसके बाद जब पुलिस होटल पहुंची तो वहां आर्मी ऑफिसर एक नाबालिग (होटल मालिक और मीडिया सूत्रों के अनुसार) के साथ मिले। मेजर, नाबालिग और एक ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया था।
घटना को लेकर जब होटल मालिक से पूछताछ की गई तो पता चला कि मेजर ने ऑनलाइन होटल बुक किया था। इसके बाद वे श्रीनगर एयरपोर्ट से सीधे होटल पहुंचे। होटल मालिक के अनुसार, मेजर ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर दो लोगों का नाम लिखा था। जब होटल मैनेजमेंट ने मेजर से दो आधार कार्ड मांगा तो पता चला कि उसमें से एक लोकल कश्मीरी लड़की का आधार कार्ड था। आधार कार्ड में लड़की की जो उम्र लिखी गई है, उससे पता चलता है कि लड़की नाबालिग थी।
हालांकि कुछ मीडिया सूत्रों के अनुसार लड़की बालिग थी और उसकी उम्र 18 से 19 के बीच बताई जा रही थी। बताया जाता है कि होटल का कमरा लितुल गोगोई के नाम से बुक किया गया था। 24 मई को वे होटल से चेकआउट होनेवाले थे। लेकिन जैसे ही मामला पुलिस तक पहुंचा, उन्हें हिरासत में ले लिया गया। बताया जाता है कि मेजर ने बताया कि उनसे वह लड़की मिलने आई थी।