महिला हॉकी विश्व कप में गुरूवार को भारत को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारत का 44 साल बाद सेमीफाइनल में प्रवेश हासिल करने का सपना भी टूट गया। क्वार्टर फाइनल में भारत को आयरलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। भारत को इस मैच में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा है। आप को बता दें कि इससे पहले महिला टीम 40 साल बाद वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी। इससे पहले भारत 1978 में हुए वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी।
इससे पहले अगर मैच की बात करें तो दोनों ही टीमें मैच के दौरान कोई भी गोल नही कर सकी। भारत को 49वें मिनट में बढ़त बनाने का मौका मिला था, लेकिन टीम की कप्तानी रानी रामपाल पेनाल्टी कार्नर को गोल में नही बदल पाई। जिसके बाद दोनों ही टीमों ने गोल करने की कोशिश की, लेकिन निर्धारित समय तक कोई भी गोल नही हो सका। जिसके बाद मैच का फैसला पेनाल्टी शूट आउट से हुआ। इसमें भारत को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा।
आप को जानकर हैरानी होगी कि भारतीय टीम को वर्ल्ड कप में दो बार हार का सामना करना पड़ा है और दोनों ही बार उसे आयरलैंड ने हराया है।
जानिए कैसा रहा भारत का सफर
भारत बनाम इंग्लैंड (1-1) ड्रॉ( लीग)
भारत बनाम आयरलैंड (0-1) हार (लीग)
भारत बनाम अमेरिका (1-1) ड्रॉ ( लीग)
भारत बनाम इटली (3-0) जीत (क्रॉस ओवर मैच) बनाम आयरलैंड (0-0) हार पेनल्टी शूट आउट (1-3) क्वार्टर फाइनल