Numerology Number 1: ज्योतिष शास्त्र में जिस तरह ग्रह-नक्षत्रों का महत्व है, उसी तरह अंक ज्योतिष यानी Numerology भी व्यक्ति के जीवन को समझने का एक खास जरिया माना जाता है। अंक ज्योतिष के अनुसार हर व्यक्ति का मूलांक उसकी जिंदगी का आधार माना जाता है। यह मूलांक जन्म तारीख से निर्धारित होता है अगर आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख को हुआ है, तो 1+0 = 1 होगा और यह आपका मूलांक माना जाएगा। मूलांक 1 वाले लोग अपनी एक अलग पहचान और खास व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं।
मूलांक 1 वालों का स्वभाव (Numerology Number 1)
अंक ज्योतिष कहता है कि मूलांक 1 वाले लोग जन्म से ही नेतृत्व करने की क्षमता रखते हैं। इनके भीतर एक अलग तरह का आत्मविश्वास और जिम्मेदारी निभाने की क्षमता होती है। ऐसी प्रवृत्ति के कारण ये हमेशा आगे रहने की कोशिश करते हैं और हर स्थिति को अपनी तरह से संभालना पसंद करते हैं। इनकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि ये दूसरों से बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं होते। लोग क्या सोचते हैं, क्या कहते हैं इससे ये परेशान नहीं होते। बल्कि खुद पर भरोसा रखकर आगे बढ़ना इनकी आदत होती है। ये अपनी लाइफ के फैसले खुद लेना पसंद करते हैं और किसी भी दबाव में आकर दिशा नहीं बदलते। इनका स्वभाव कई बार थोड़ा सख्त और हद से ज्यादा स्वतंत्र भी दिख सकता है, लेकिन यही हेठरी इन्हें जिंदगी में आगे बढ़ाती है।
सूर्य है मूलांक 1 का स्वामी
अंक ज्योतिष में मूलांक 1 का स्वामी सूर्य माना जाता है। सूर्य ऊर्जा, ताकत, आत्मविश्वास और नेतृत्व का प्रतीक है। यही कारण है कि इस मूलांक वाले लोग जहां भी होते हैं, वहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। जिन लोगों का जन्म 1, 10, 19 या 28 को हुआ है, वे सूर्य की तरह चमकदार व्यक्तित्व रखते हैं। अपने काम के प्रति ईमानदार, अनुशासित और दृढ़ निश्चयी रहते हैं। ये लोग योजनाओं को सिर्फ सोचते नहीं, बल्कि पूरा करके दिखाने की क्षमता रखते हैं।
करियर: मैनेजर नहीं, लीडर बनने का सपना
मूलांक 1 वाले लोग शुरू में भले ही किसी कंपनी या संस्था में नौकरी करें, लेकिन लंबे समय तक वे किसी के अधीन काम करना पसंद नहीं करते। इनमें खुद का कुछ बड़ा करने की इच्छा हमेशा रहती है। ये अपना बिजनेस शुरू करना, टीम को लीड करना, क्रिएटिव फील्ड में आगे बढ़ना। मैनेजमेंट या प्रशासनिक क्षेत्र में काम करना जैसे विकल्प चुन सकते हैं।
अगर ये अपनी नेतृत्व क्षमता को सही दिशा में इस्तेमाल करें, तो जिंदगी के हर क्षेत्र में तरक्की कर सकते हैं। लेकिन अगर इन्हें अपने मुताबिक माहौल न मिले, तो असंतोष इनकी जिंदगी को प्रभावित कर सकता है।
लव लाइफ: प्यार में भी कंट्रोल रखना पसंद
मूलांक 1 वाले लोग रिश्तों में वफादार और गंभीर होते हैं, लेकिन प्यार में भी कंट्रोल अपने हाथ में रखना चाहते हैं। यही वजह है कि ये कभी-कभी अपने पार्टनर पर हावी भी हो जाते हैं। अगर इनका रिश्ता उसी व्यक्ति से हो जिसका मूलांक 1 हो, तो कई बार अहंकार टकरा सकता है और रिश्ते में तनाव बढ़ सकता है। इन्हें चाहिए कि रिश्ते में संतुलन बनाए रखें और पार्टनर की भावनाओं को भी महत्व दें।
भाग्यशाली रंग और रत्न
मूलांक 1 वालों के लिए सूर्य से जुड़े रंग बेहद शुभ माने जाते हैं, जैसे लाल, पीला और नारंगी। इन रंगों का इस्तेमाल करने से ऊर्जा, आत्मविश्वास और सफलता की संभावनाएं बढ़ सकती हैं।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मान्यताओं और परंपराओं पर आधारित है। Nedrick News किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता। किसी ज्योतिषीय उपाय को अपनाने से पहले विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें।
और पढ़ें: बार-बार बुरे सपने आना बढ़ाता है उम्र बढ़ने की रफ्तार, वैज्ञानिकों ने बताई वजह!
