हैदराबाद : तेलंगाना के हौदराबाद में सेक्स रैकेट से जुड़े एक और रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। सूत्रों से मिली सूचना के बाद यहां से 11 बच्चियों को पुलिस ने बचा निकाला है। इनमें से चार बच्चियों की उम्र सात साल से भी कम बताई जा रही है। इनकी हालत बड़ी ही खराब है। डॉक्टरी जांच से पता चला है कि इन मासूम बच्चियों को देह व्यापार के लिए जल्द तैयार करने केे लिए हार्मोन्स के इंजेक्शन दिए जा रहे थे। जिससे वह शारीरिक तौर पर जल्द से जल्द देह व्यापार के लिए तैयार हो सकें। इस सिलसिले में एक हींं परिवार के आठ सदस्यों को पकड़ा गया है।
पुलिस ने बताया कि जानकारी मिलते हींं पुलिस यहां रेड मारी और पाया कि यहां सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। यह गिरोह देश भर से करीब डेढ़ लाख रुपये में बच्चियां खरीदता था और यहां रखता था। इसके बाद इन्हें जल्दी मेच्योर करने के लिए हार्मोन्स के हेवी डोज इंजेक्शन दिए जा रहे थे। बड़े हो जाने पर उन्हें देह व्यापार में लगा दिया जाता था। उन्होंने बताया कि यहां से 11 बच्चियों को निकाला गया है।
पुलिस के मुबाबिक, गिरफ्तार लोगों में छह तस्कर हैं। ये तस्कर एक डॉक्टर भी रखते थे जो बच्चियों को यह हार्मोनल इंजेक्शन लगाया करता था। पुलिस ने बताया कि सूत्रों से सूचना मिलने के बाद हैदराबाद के गणेश नगर कॉलोनी में पुलिस ने छापा मारा था जहां सारी बच्चियां निकाली गई। मामले की विस्तृत जांच चल रही है।