नई दिल्ली। ट्रेन में सफर करते समय आपको अधिकतर कई बाते दिक्कत में डाल देती है। ट्रेन टिकट से लेकर वेटिंग लिस्ट और रिफंड तक कई नियम 1 जुलाई से बदल रहे हैं। आइए बताते है कि क्या फेर बदल किया जा रहा है।
तत्काल टिकट की कैंसिल पर मिलेगा 50 प्रतिशत का रिफंड
अब तक तत्काल टिकट कैंसिल करवाने पर किसी भी तरह की वापसी नही होती थी। लेकिन 1 जुलाई से नियमों में हो रहे बदलाव के चलते अब 1 जुलाई से टिकट कैंसिल करवाने पर 50 प्रतिशत की वापसी होगी। इसके साथ ही सुविधा ट्रेन के टिकट लौटाने पर यात्रियों को 50 प्रतिशत का भाड़ा वापस मिलेगा। इसके लिए AC2 में 100 रुपये, AC3 में 90 रुपये और स्लीपर में 60 रुपये की दर से प्रति यात्रियों के पैसे काट लिए जाएंगे।
तत्काल टिकट की बुकिंग में भी की गई है चेंजिग
तत्काल टिकट बुकिंग का समय भी बदला जाएगा, वहीं AC कोच के लिए तत्काल टिकट बुक करने वाले समय को बदल दिया गया है। अब 1 जुलाई के बाद से अगर आपको AC का टिकट चाहिए तो आपको 10 बजे से 11 बजे के मध्य में ही टिकट बुक करना पड़ेगा। जबकि स्लीपर कोच के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है। उसका वहीं समय सुबह 11 बजे से दोपहर के 12 बजे तक का है।
वेटिंग लिस्ट किया गया खत्म
अब रेलवे विभाग ने लोगों की यात्रा को और सुलभ बनाने के लिए एक और बड़ा निर्णय लिया है। यह निर्णय होगा कि 1 जुलाई से आपको वेटिंग का टिकट नहीं मिलेगा। वहीं रेलवे विभाग ने यह फैसला लिया है कि अब यात्रियों को केवल कंफर्म टिकट ही मिलेगा अथवा RAC का टिकट मिलेगा। अब रेलवे विभाग ने यात्रियों को वेटिंग के टिकट के पचडे से मुक्ति दे दी है।
कई भाषाओं में मिलेगा टिकट
अब तक रेलवे विभाग की ओर से केवल एक ही भाषा में टिकट दिया जाता है। लेकिन 1 जुलाई से एक नए नियम को लागू किया जा रहा है। जिसके द्वारा रेलवे यात्रियों को केवल अग्रेजी में ही नहीं, इसके अलावा कई अन्य भाषाओँ में भी टिकट उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए सबसे पहले आपको भाषा का चयन करना होगा।
राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में और लगाए जाएंगे कोच
वहीं भारतीय रेलवे ने कहा है कि राजधानी और शताब्दी ट्रेनों के कोच की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होगी। 1 जुलाई के बाद से ये ट्रेनें और बड़ी हो जाएंगी
आधार कार्ड के बिना रिजर्व कोटा टिकट मुमकिन नहीं
वहीं रेलवे में कई तरह के कोटा के तहत से टिकट लेने में छूट की सुविधा भी दी जाती है। लेकिन 1 जुलाई के बाद से इस सुविधा का लाभ उन्हीं यात्रियों को मिल पाएगा जिनके पास आधार कार्ड होगा। इस नियम के आने के बाद से चाहे ऑफलाइन हो या ऑनलाइन हो कोटा के तहत टिकट वहीं बुक कर पाएगा जो आधार कार्ड का नंबर देगा।