फुटबॉल के फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है। लुजनिकी स्टेडियम में खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले में आज विश्व को नया विश्व विजेता मिलेगा। वर्ल्ड कप के फाइनल में फ्रांस का सामना क्रोएशिया से होगा। इस मैच को जीत कर जहां फ्रांस दूसरी बार वर्ल्ड कप जीतना चाहेगा, वहीं दूसरी ओर क्रोएशिया पहली बार फाइनल में पहुंची है। ऐसे में क्रोएशिया के पास इस मैच को जीत कर इतिहास रचने का मौका है। तो आइये जानते है इस महामुकाबले से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बारे में:
फ़्रांस के पास है दमदार खिलाड़ी
अर्जेंटीना के खिलाफ अपने प्रदर्शन से फ्रांस से सबका दिल जीत लिया था, वहीं उरुग्वे के खिलाफ उन्होंने साबित कर दिया कि वो वर्ल्ड कप में इस बार कुछ अलग करने आए हैं। टीम के पास क्रोएशिया के खिलाड़ियों को जवाब देने के लिए किलियन म्बप्पे, पॉल पोग्बा और एंटोइन ग्रीज़मैन जैसे कई बड़े नाम है।
क्रोएशिया है शानदार फॉर्म में
क्रोएशिया का फाइनल तक का सफर बेहद शानदार रहा है। टीम ने नॉक आउट राउंड्स में डेनमार्क और रूस को हरा कर फाइनल में जगह बनाई है। इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में भी टीम ने यादगार जीत दर्ज की थी। टीम के खिलाड़ियों की बात करें तो फ्रांस टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा मिडफील्डर लुका मोडरिक हैं। उनके साथ देने के लिए टीम के पास इवान रेकिटिक और इवान पेरिसिक जैसे खिलाड़ी हैं। ऐसे में फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।