IIT मुंबई से यौन शोषण का सनसनी खेज मामला सामने आया है। बता दें कि IIT मुंबई में जूनियर लड़कों ने अपने ही कॉलेज के एक सीनियर छात्र पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। IIT मुंबई के कॉन्फेशन पेज पर कुछ दिनों से ऐसे ही मैसेज देखने को मिल रहें हैं। खबर के मुताबिक आरोपी छात्र IIT मुंबई का फ़ाइनल ईयर का छात्र हैं।
जानकारी के मुताबिक IIT मुंबई में आयोजित ”मूड इंडिगो” इवेंट का आयोजन किया गया था। उसी वक्त आरोपी छात्र को फ़ास्ट ईयर के छात्रों का मेंटॉर बनाया गया था। आरोपी छात्र नए छात्रों को बतौर मेंटॉर बन के IIT के एकेडमिक ईयर में गाइड करने वाला था। वही आरोपी छात्र जैसे ही मेंटॉर बना उसने छात्रों के साथ बदसलूकी करनी शुरू कर दी। उसने 11 से 14 छात्रों के साथ यौन शोषण किया। साथ ही अश्लील मैसेज भी बनाये। और सभी छात्रों को धमकाने का आरोप भी है।
बता दें कि पीड़ित लड़कों ने आरोपी के खिलाफ डिसिप्लिनरी एक्शन कमेटी में शिकायत दर्ज कराई थी। सभी स्टूडेंटस का कहना है कि पांच महीनें शिकायत के हो जाने के बावजूद भी आरोपी छात्र के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया हैं। लेकिन जब IIT मुंबई के डीन से इस मामले के बारे में जानकारी ली तो उनका कहना हैं कि आरोपी को इस मामले में हमनें मार्च में ही चेतावनी दे दें थी।
जानकारी के अनुसार IIT मुंबई से कोई भी व्यक्ति खुल कर इस मामले में बात नहीं करना चाहता हैं। इसी वजह से IIT के छात्रों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है। और इसके खिलाफ विरोध भी कर रहे हैं।
स्टूडेंट्स का कहना हैं कि IIT मुंबई इस मामले की इसलिए चर्चा नहीं कर रहा है कि कॉलेज की इमेज पर इसका असर होगा। अगर इस मामले पर सुनवाई नहीं हुई तो सभी छात्र आने वाले कन्वोकेशन प्रोग्राम को केन्सल कर देंगे।