स्वराज इंडिया पार्टी के प्रमुख योगेंद्र यादव के बहन और बहनोई के अस्पताल पर आयकर विभाग ने छापा मारा हैं। बता दे हरियाणा के गुरुग्राम में आईटी की टीम ने योगेंद्र यादव के बहनोई एवं शहर के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र यादव के अस्पताल कमला नर्सिंग होम और उनकी पत्नी डॉ. पूनम यादव के कलावती अस्पताल पर छापेमारी कर जांच पड़ताल की।
आयकर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक “छापेमारी में 22 लाख रुपये नकद मिले हैं”। आईटी टीम ने योगेंद्र यादव की बहन के साथ-साथ उनके भांजे के ठिकानों पर भी छापेमारी की। जिसके बाद अधिकारियों ने बताया कि “आयकर विभाग को पता चला था कि ज्वेलरी खरीदने के लिए डॉक्टरों ने नीरव मोदी की कंपनी को नकद में भुगतान किया था।”
इस खबर के मिलने के बाद ही छापेमारी शुरू की गई।बता दे दोनों ही अस्पतालों को टीम ने देर शाम तक खंगाला। आयकर निदेशक प्रशांत रंजन की अगुवाई में आईटी टीम रेवाड़ी पहुंची। आईटी की टीम जैसे ही कलावती और कमला नर्सिंग होम पहुंची तो हंगामा मच गया।
जिसके बाद योगेंद्र यादव ने एक के बाद एक ट्वीट किये। जिसमें उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधा हैं कि “सरकार उनके परिवार को तंग कर रही है। उन्हें चुप कराने के लिए उनके परिवार को परेशान कर रही है” यादव ने यह भी आरोप लगाया है कि उन्हें धमकाने और उनका मुंह बंद करने की मंशा से छापे मारे गए हैं क्योंकि उन्होंने किसानों के लिए उचित फसल दाम के लिए और हरियाणा में उस शहर में शराब की दुकानों के विरुद्ध आंदोलन छेड़ा था।
इस बीच, बीजेपी हरियाणा इकाई के उपाध्यक्ष राजीव जैन ने कहा, ‘यादव का आरोप बेबुनियाद है। उनके आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। किसी को धमकाने का प्रश्न ही कहां है। यदि आयकर विभाग को किसी के विरुद्ध कुछ मिला है तो उसे अपना काम करने दीजिए, सच्चाई सामने आ जाएगी।’
योगेंद्र यादव ने यह भी लिखा कि “रेवाड़ी पदयात्रा के दो दिन बाद ही मेरी बहन के अस्पताल पर छापा मारा गया। उन्होंने कहा कि जो करना है मेरे साथ करो मेरे परिवार को क्यों निशाना बना रहे हो।उन्होंने बताया ति दिल्ली से गए करीब 100 से ज्यादा लोगों ने अस्पताल पर छापा मारा। सभी डॉक्टर्स को, मेरी बहन, जीजा और भांजे को उनके चैंबर में बंद कर दिया”।
पुलवामा में शहीद हुए 42 जवानों को इस शख्स ने अनोखे अंदाज में दी श्रद्धांजलि कि आपने कभी सोचा भी नहीं होगा
पुलवामा हमले में 40 जवानों के शहीद होने पर पूरे देश में शोक का माहौल बना हुआ है. इस हमले...