रविवार को इंटरकॉन्टिनेंटल कप के फाइनल में भारत का सामना केन्या से हुआ। जहां फाइनल मैच भारत ने केन्या को 2-0 से हरा दिया है। इस मैच में भारत के हीरो एक बार फिर से सुनील छेत्री रहें,जिन्होंने फाइनल मैच में 2 गोल किये।
आप को बता दें कि सुनील छेत्री का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में शानदार रहा है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 8 गोल कियें हैं। उनके इस प्रदर्शन की वजह से भारत ये खिताब जीतनें में सफल रहा है। उनके अलावा टीम के डिफेंस ने भी अच्छा प्रर्दशन किया। भारत की टीम ने इस टूर्नामेंट में खेले गये 4 मुकाबलों में सिर्फ 1 गोल ही खाया है।
छेत्री ने बनाया एक बड़ा रिकॉर्ड
फाइनल मैच में दो गोल करने के साथ ही उन्होंने सर्वाधिक गोल करने के मामले में अर्जेटीना के महान खिलाड़ी लियोन मेसी की बराबरी कर ली है। मेसी ने इंटरनेशनल मैचों में 64 गोल किये हैं, वही अब उनके बराबर सुनील छेत्री भी आ गए हैं। एक्टिव फुटबॉलर्स में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड पुर्तगाल के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम दर्ज है, उन्होंने 150 मैचों में 81 गोल किये हैं।
आप को जानकर हैरानी होगी कि सुनील छेत्री प्रति मैच गोल करने का औसत मेसी और रोनाल्डो से भी बेहतर हैं। सुनील छेत्री का प्रति मैच गोल करने का औसत 0.62 का रहा है। वही मेसी का प्रति मैच गोल करने का औसत 0.52 है, वहीं पुर्तगाल के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो का औसत 0.54 का है। इसके अलावा सुनील छेत्री पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया के बाद 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले केवल दूसरे भारतीय खिलाड़ी भी हैं।
अपना 100वां इंटरनेशनल मैच बना दिया था यादगार
भारत के कप्तान सुनील छेत्री के लिए ये टूर्नामेंट बेहद यादगार रहा है। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल आठ गोल किए हैं। केन्या के खिलाफ अपने 100वें मैच में दो गोल कर के टीम को केन्या के ऊपर 3-0 से जीत दिला दी थी।