दुबई : एशिया कप में भारतीय टीम ने अब तक शनदार प्रदर्शन किया है। वहीं रविवार को एशिया कप में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला हुआ। सुपर फोर के लिए हुए इस मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को हराकर एक आसान जीत दर्ज कर ली। भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
भारत ने बांग्लादेश टीम को 49.1 ओवर में 173 रन पर ढेर कर दिया। मैच की शुरुआत में ही भारत बांग्लादेश पर पूरी तरह से हावी रहा। बांग्लादेश की पूरी टीम को 49.1 ओवर में 173 रन पर ढेर हो गयी। वनडे टीम में वापसी कर रहे रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 10 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट झटके। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने भी 3-3 विकेट झटके। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 36.2 ओवर में इस लक्ष्य तक पहुंच गयी।
भारतीय बल्लेबाजी की बात करें तो रोहित ने नाबाद 83 रन बनाये तो वहीं शिखर धवन ने 40 और महेंद्र सिंह धोनी ने 33 रन की पारी खेली। मैच जीतने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कप्तान रोहित शर्मा ने रविंद्र जडेजा की तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने पूरी टीम को इस जीत का श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि “सब कुछ हमारे प्लान के मुताबिक हुआ। हमारे तेज़ गेंदबाज़ों ने भी प्लान के मुताबिक गेंदबाज़ी की। जब सब कुछ प्लान के हिसाब से होता है तो सब आसान लगता है।”
एशिया कप में भारत का अगला मुकाबला आने वाले रविवार को पाकिस्तान के साथ होने वाला है। माना जा रहा है कि ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। आपको बता दें कि इससे पहले हुए लीग मुक़ाबले में भारत ने पाकिस्तान को करारी मात दी थी। भारत-पाकिस्तान मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को मात दे दी है। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और फिर पूरे 50 ओवर खेले बिना ही टीम 162 रनों पर ऑलआउट हो गयी थी। पाकिस्तान की पूरी टीम 43.1 ओवर में धारासाई हो गयी थी।