भारतीय फुटबॉल टीम ने बुधवार को सैफ कप के फाइनल में पाकिस्तान को 3-1से शिकस्त देकर सैफ सुजुकी कप फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाइनल में उसका मुकाबला मालदीव से होगा। बंगबंधु स्टेडियम में खेले जा रहे मैच के पहले हाफ में दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही लेकिन दूसरे हाफ में भारतीय टीम शुरू से ही हावी रही। खेल के 49वें मिनट में मनवीर ने पहला गोल मारा और इसके 20 मिनट बाद स्कोर 2-0 कर दिया। जबकि सुमित पासी ने 83वें मिनट में हेड मार कर एक गोल किया जिसके बाद भारत पूरी तरह पाकिस्तानी टीम पर हावी हो गई। पाकिस्तान की तरफ से एकमात्र गोल हसन बशीर ने 88वें मिनट पर किया। भारत फाइनल में मालदीव से शनिवार को भिड़ेगा। मालदीव ने एक अन्य सेमीफाइनल में नेपाल को 3-0 से हराया है।
खेल के शुरू होते ही दर्शकों में दोनों प्रतिद्वंदी टीमों के लिए खासा उत्साह देखने को मिल रहा था। ऐसे में जब भारतीय टीम मैदान में उतरी तभी से टीम में उत्साह देखने को मिल रहा था। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच हाफ टाइम ते दोनों टीमों की तरफ से एक भी गोल नहीं लगा। लेकिन दूसरे हाफ में भारतीय टीम के आशिक कुरूनियान तेजी से गेंद लेकर आगे बढ़े और मनवीर को निचला क्रास बढ़ाया, जिन्होंने शानदार मिले पास को गोल में तब्दील करने में कोई गलती नहीं की।
मैच क 68वें मिनट पर भारतीय कोच स्टीफन कान्सटेनटाइन ने लालिजुआला चांगते को मैदान पर उतारा और उन्होंने आते ही मध्यपंक्ति को मजबूती दी। वह गेंद को लेकर तेजी से आगे बढ़े और दो डिफेंडर को पछाड़ते हुए गेंद विनीत राय को पास दिया और राय ने मनवीर को। इस पास को मनवीर ने बढि़या थामा और इस बार भी उन्होंने गोल करने में कोई गलती नहीं की। कोच ने एक बार फिर मैदान में बदलाव किया और मनवीर की जगह पासी को मैदान पर उतारा। पासी आते ही एक गोल दागने में सफल रहे। भारत को हालांकि तब एक बड़ा झटका लगा जब चांगते को लाल कार्ड मिल गया।