नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में अवसरों की पहचान के लिए अमेरिका-भारत बिजनेस काउंसिल ने सोमवार को नागरिक उड्डयन पर एक भारतीय कार्यबल का गठन किया है। परिषद् ने एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बताया कि ये कार्यबल पिछले साल जारी राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन नीति के आधार पर दोनों देशों के बीच अवसरों की तलाश करेगा।
बता दें कि विमान ईंजन बनाने वाली कंपनी प्रैट एंड विटनी के भारत में प्रबंध निदेशक पलाश रॉय चौधरी को कार्यबल का अध्यक्ष और बाजार अध्ययन एवं सलाह कंपनी केपीएमजी के एयरोस्पेस एंड डिफेंस के भारत प्रमुख अंबर दूबे को सहअध्यक्ष बनाया गया है।
परिषद की ओर से जारी विज्ञाप्ति में बताया गया है कि घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 20 फीसदी से ज्यादा सालाना की दर से बढ़ रही है और इस साल के अंत तक यात्रियों की कुल संख्या 27 करोड़ पर पहुँच जाने की उम्मीद है। कार्यबल का काम वैश्विक स्तर पर विमानन से जुड़े सर्वोत्तम मानकों को यहाँ लागू कराना और अमेरिकी और भारतीय कंपनियों के बीच भागीदारी में आने वाली बाधाओं को दूर करना होगा।
भारत अमेरिका कारोबार परिषद् के अध्यक्ष मुकेश आघी ने कार्यबल के गठन पर कहा कि हम भारत की नागरिक उड्डयन नीति के क्रियान्वयन में मदद के लिए इस कार्यबल की स्थापना कर रहे हैं। हमारी सदस्य कंपनियां क्षेत्रीय संपर्क योजना और ‘मेक इन इंडिया’ जैसी सरकार की बड़ी योजनाओं को सफल बनाने के साथ ही हवाई अड्डा अवसंरचना और सुरक्षा, एमआरओ और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में सबसे अच्छी प्रौद्योगिकी यहाँ लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।