एक शोध संस्थान की रिपोर्ट से सामने आया है कि अमेरिका में एडवांस डिग्री रखने वाले भारतीयों को ग्रीन कार्ड पाने के लिए लगभग 151 साल तक इंतजार करना होगा। ग्रीन कार्ड को लेकर इस अनुमान का शोध संस्थान केटो इंस्टिट्यूट ने अपनी गणना के आधार पर व्यक्त किया है।
Subscribe our Youtube Channel: Click Here
आपको बता दें, ग्रीन कार्ड के इंतजार पर यह अनुमान हाल ही में अमेरिका के नागरिकता व आव्रजन सेवा विभाग (यूएससीआईएस) द्वारा जारी किए गए आवेदनों की संख्या के अंतर्गत किया गया है। इसके साथ ही इसमें साल 2017 में जारी हुए ग्रीन कार्डों की संख्या को भी शामिल किया गया है। जिसके मुताबिक 20 अप्रैल, 2018 तक 632,219 भारतीय आव्रजक और उनके पति-पत्नी के साथ-साथ अल्पवयस्क बच्चे भी ग्रीन कार्ड का इंतजार कर रहे थे।
केटो इंस्टिट्यूट द्वारा जारी की गई इस रिपोर्ट के मुताबिक ग्रीन कार्ड के लिए विभिन्न श्रेणी के कौशल वाले आव्रजकों की इंतजार अवधि अलग-अलग है। बता दें, यहां सबसे कम ईबी-वन श्रेणी के आव्रजकों प्रतीक्षा अवधि है। इसके साथ ही सबसे अधिक इंजार की अवधि ईबी-टु श्रेणी के आव्रजकों की है। इसके अतंर्गत, ‘वीजा जारी किए जाने की मौजूदा गति के हिसाब से उन्हें (ईबी -टु श्रेणी के आव्रजकों को) ग्रीन कार्ड के लिए 151 साल इंतजार करना होगा बशर्ते कि कानून में कोई बदलाव नहीं हो।’
साल 2017 में भारतीयों के लिए 22602 ग्रीन कार्ड जारी हुए थे
आपको बता दें, 22,602 भारतीयों को साल 2017 में लीगल परमानेंट रेजिडेंसी कार्ड दिया गया था। USCIS के आंकड़ों के अनुसार, इन कार्ड धारकों में 2,879 ईबी-2 श्रेणी,13,082 ईबी-1 श्रेणी और 6,641 ईबी-3 श्रेणी के थे। केटो इंस्टिट्यूट ने बताया कि, ग्रीन कार्ड अलोकेशन बैकलॉग पर आधारित नहीं होते। इस प्रकार साल 2017 में ईबी-2 श्रेणी के 69 प्रतिशत बैकलॉग में से केवल 13 प्रतिशत को ग्रीन कार्ड दिया गया था।