भारत और इंग्लैंड के बीच 1 अगस्त यानी कल से पहला टेस्ट मैच बर्मिंघम में शुरू हो रहा है। इस टेस्ट मैच में दोनों देश जीत के साथ ही आगाज करना चाहेंगे। भारत जहां 2007 के बाद इंग्लैंड में कोई भी सीरीज नहीं जीती हैं। ऐसे में कोहली इस इंतजार को खत्म करना चाहेंगे। सीरीज के साथ कोहली अपने रिकॉर्ड को भी सुधारना चाहेंगे। ऐसे में आइये जानते है कि कल के होने वाले मैच में दोनों टीमों को मजबूती और कमजोरी के बारें में :
टीम संयोजन को लेकर है समस्या
भारत के लिए सबसे बड़ी समस्या इस समय धवन और पुजारा की फॉर्म हैं। हालांकि पुजारा का चयन लगभग पक्का माना जा रहा है। वहीं धवन की ख़राब फॉर्म भी टीम के लिए चिंता का विषय है। धवन की जगह इस मैच में राहुल का खेलना पक्का माना जा रहा हैं। वहीं मध्यमक्रम की जिम्मेदारी एक बार फिर से कोहली और रहाणे के हाथों में होगी। विजय से टीम एक अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी। साहा की जगह कार्तिक विकेटकीपर की भूमिका में नजर आएंगे।
वहीं अगर बात टीम की गेंदबाजी की करें तो टीम के चार गेंदबाज़ों के साथ मैदान में उतर सकती हैं। भारत स्पिन विभाग में अश्विन और कुलदीप पर भरोसा दिखा सकता है,जबकि इशांत शर्मा और उमेश यादव तेज़ गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। पांचवें गेंदबाज के रूप में हार्दिक पंड्या नजर आएंगे।
आदिल रशीद पर होंगी निगाहें
वन डे में इंग्लैंड की टीम जितनी मजबूत नजर आ रही थी, उतनी ही टेस्ट टीम कमजोर नजर आती है। टीम के पास कुक और रूट जैसे बल्लेबाज हैं, लेकिन इन दोनों के बाद टीम में ऐसा कोई भी बल्लेबाज नहीं है, जो टीम को आगे ले जा सके। स्टोक्स टीम में वापसी के बाद से आउट ऑफ़ टच नजर आ रहे हैं, वहीं बेयरस्टो का टेस्ट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। बटलर ने एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है। वो इस समय में शानदार फॉर्म में हैं, ऐसे में टीम उनसे अच्छी पारी की उम्मीद करेगी। इस मैच में सभी की निगाहें आदिल रशीद पर टिकी हैं। रशीद ने दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है, ऐसे में टीम को उनसे काफी ज्यादा उम्मीद हैं।
संभावित 11:
इंडिया: मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, आर.अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, इशांत शर्मा
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), एलिस्टेयर कुक, केटन जेनिंग्स, डेविड मालान, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, मोईन अली, जोस बटलर, आदिल रशीद, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन,