वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवाद को प्रश्रय देने वालों के लिए सख्त संकेत देते हुए कट्टर इस्लामी आतंकवाद को समूल नष्ट करने का आज संकल्प लिया। भारत और अमेरिका के प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत के बाद एक संयुक्त बयान में ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका दोनों आतंकवाद से बुरी तरह प्रभावित हैं और हम कट्टर इस्लामिक आतंकवाद को जड़ से मिटाने का संकल्प लेते हैं। व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में संयुक्त बयान के लिए तैयार मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई भारत और अमेरिका दोनों की ही सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हमने आतंकवाद, अतिवाद और कट्टरवाद के मुद्दे पर भी बातचीत की तथा हमारे बीच इन क्षेत्रों में सहयोग पर भी सहमति बनी है।
आतंकवाद को जड़ से मिटाने का संकल्प
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यहां व्हाइट हाउस में जारी एक संयुक्त बयान में कहा कि आतंकवाद और उसे सुरक्षित पनाह देने वालों के खिलाफ संघर्ष में दोनों देश परस्पर सहयोग करेंगे। संयुक्त वक्तव्य में भारत और अमेरिका ने पाकिस्तान को 26/11 और पठानकोट हमले के साजिशकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उसके क्षेत्र का उपयोग अन्य देशों पर आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए नहीं किया जाए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत के दौरान दुनिया में बढ़ रहे आतंकवाद, अतिवाद और उग्र कट्टरवाद के मसले पर भी बात हुई और इस पर अंकुश लगाने में सहयोग पर सहमति बनी।
भारत और अमेरिका दोनों आतंकवाद से बुरी तरह प्रभावित
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि भारत और अमेरिका दोनों आतंकवाद से बुरी तरह प्रभावित रहे हैं और हम कट्टर इस्लामिक आतंकवाद को जड़ से मिटाने का संकल्प लेते हैं।
इंटेलिजेंस साझा करने पर भी सहमति बनी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आतंकवाद पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत और अमेरिका मिलकर इस्लामिक आतंकवाद को खत्म करेंगे। दोनों देशों के बीच आतंकवाद के मसलों पर इंटेलिजेंस साझा करने पर भी सहमति बनी है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम आतंकवाद और उसके सुरक्षित ठिकानों को निशाना बनाएंगे। ट्रंप ने कहा कि अगले महीने हम जापानी नेवी के साथ साझा अभ्यास करेंगे, साथ ही उन्होंने अफगानिस्तान में भारत के सहयोग के लिए भी धन्यवाद दिया।