इंटरकॉन्टिनेंटल कप के आखिरी लीग मैच में आज भारत का सामना न्यूज़ीलैण्ड से होगा। चीनी ताइपे और केन्या को हराने के बाद भी भारत के पास इस मैच को जीत कर जीत की हैट्रिक लगाने का मौका है। आप को बता दें कि केन्या के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद भारत ने फाइनल में जगह बना ली है। ऐसे में भारत के पास इस मैच में अन्य खिलाड़ियों को मौका है।
चार देशों के बीच खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के शुरूआती चरण में जहाँ मैदान पर दर्शक नज़र नहीं आ रहे थे,लेकिन टीम के कप्तान सुनील छेत्री के भावुक वीडियो के बाद मैदान पर दर्शक पहुंचे थे। आयोजकों का दावा है कि फाइनल और अंतिम लीग मैच के भी सारे टिकट बिक चुके हैं।
Subscribe our Youtube Channel: Click Here
बलवंत सिंह को मिल सकता है मौका
केन्या के खिलाफ हुए मैच के दौरान भारी बारिश हुई थी। जिस वजह से मैच में खिलाड़ियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम मैनेजमेंट इस मैच में टीम के कप्तान सुनील छेत्री को आराम दे सकता है। सुनील ने केन्या के खिलाफ अपना 100वां इंटरनेशनल मैच खेला था। इस दौरान उन्होंने 2 गोल कर के टीम को 3-0 से जीत दिला दी थी। ऐसे में अगर सुनील छेत्री आज के मैच में नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह बलवंत सिंह को टीम में शामिल किया जा सकता है। टीम के पास उदांता सिंह, अनिरुद्ध थापा और प्रणय हलधर जैसे आक्रामक मिडफील्डर भी हैं।
जेजे लालपेखलुआ खेलेंगे 50वां मैच
वहीं अगर टीम के डिफेंस की करें तो टीम का डिफेंस काफी मजबूत है. डिफेंस की कमान प्रीतम कोटल के हाथों में हैं। वही टीम के स्टार खिलाड़ी जेजे लालपेखलुआ के लिए यह मैच खास होगा क्योंकि ये उनका 50 वां इंटरनेशनल मैच होगा। इसके अलावा टीम आज के मैच के लिए युवा विशाल कैथ या अमरिंदर सिंह को भी मौका दे सकती है।