डोनाल्ड ट्रंप के क्रिप्टो खजाने में भारी गिरावट, American Bitcoin Corp के शेयर 50% से ज्यादा फिसले

Trump Crypto Stock Crash
Source: Google

Trump Crypto Stock Crash: दुनिया को टैरिफ और व्यापार के फैसलों से डराने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप क्रिप्टोकरेंसी के भी बड़े समर्थक माने जाते हैं। लेकिन बीते कुछ दिनों में उनकी यह डिजिटल संपत्ति उन्हें भारी नुकसान भी करा रही है। मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार में ट्रंप फैमिली की क्रिप्टो कंपनी, American Bitcoin Corp (ABC) के शेयर में अचानक गिरावट ने जैसे ट्रंप खजाने में सुनामी ला दी।

ट्रेडिंग शुरू होते ही ABC शेयर 30% से अधिक फिसला और महज 30 मिनट में इसकी कीमत 50% से ज्यादा गिर गई। कारोबार के दौरान यह शेयर 1.74 डॉलर तक टूट गया। हालांकि, दिन के अंत में मामूली सुधार आया और शेयर 2.19 डॉलर पर बंद हुआ, लेकिन 38.83% की गिरावट ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी।

और पढ़ें: Pakistan News: इमरान के समर्थन में CM के धरने से तिलमिलाई केंद्र सरकार, खैबर में राष्ट्रपति शासन का प्लान एक्टिव!

एरिक ट्रंप और कंपनी की जानकारी (Trump Crypto Stock Crash)

American Bitcoin Corp के को-फाउंडर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे एरिक ट्रंप और डोनाल्ड ट्रंप जूनियर हैं। कंपनी की शुरुआत इस साल मई में हुई और सितंबर में इसे Nasdaq पर लिस्ट किया गया। कंपनी ने ग्रिफॉन डिजिटल माइनिंग के साथ मर्ज किया था। हालांकि, लिस्टिंग के बाद से ही इस शेयर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। इस साल के उच्चतम स्तर के मुकाबले अब शेयर लगभग 80% गिर चुका है। सितंबर के मध्य तक ABC का मार्केट कैप 7 अरब डॉलर से ज्यादा था और कंपनी के पास 28.5 करोड़ डॉलर मूल्य की क्रिप्टो करेंसी थी। रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर के अंत तक कंपनी के पास 3,418 बिटकॉइन थे, जिनकी मौजूदा कीमत लगभग 31 करोड़ डॉलर है। लेकिन हालिया गिरावट के बाद अब कंपनी का मार्केट कैप केवल 2 अरब डॉलर के आसपास रह गया है।

ट्रंप फैमिली की संपत्ति पर प्रभाव

क्रिप्टो मार्केट में आए इस तूफान का सीधा असर Trump Family Networth पर भी पड़ा है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, केवल अक्टूबर से अब तक ट्रंप फैमिली के क्रिप्टो वेंचर्स में 1 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हो चुका है।

सिर्फ क्रिप्टो ही नहीं, बल्कि ट्रंप की अन्य संपत्तियों में भी गिरावट देखी जा रही है। फोर्ब्स की हालिया रिपोर्ट में डोनाल्ड ट्रंप की कुल संपत्ति 6.2 अरब डॉलर दर्ज की गई, जो पिछले महीने सितंबर में 7.3 अरब डॉलर थी। इसका मतलब है कि उनकी नेटवर्थ में 1.1 अरब डॉलर की गिरावट आई है। यह मुख्य रूप से उनकी कंपनी TMTG के शेयर में आई तेज गिरावट के कारण हुआ।

क्रिप्टो मार्केट में अनिश्चितता

American Bitcoin Corp का अचानक क्रैश ट्रंप फैमिली के लिए चेतावनी का संकेत है कि क्रिप्टोकरेंसी निवेश में अत्यधिक उतार-चढ़ाव आम है। एरिक ट्रंप और परिवार के अन्य सदस्य इसे लंबे समय के निवेश के रूप में देखते हैं, लेकिन मार्केट की वर्तमान स्थिति ने उनके नेटवर्थ पर गंभीर प्रभाव डाला है।

विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की तेजी से होने वाली गिरावट ट्रंप जैसी हाई-प्रोफाइल कंपनियों के लिए भी एक चुनौती है। निवेशकों को सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि क्रिप्टो और डिजिटल स्टॉक मार्केट में जोखिम काफी अधिक हैं।

और पढ़ें: Imran Khan Death Rumours: अदियाला जेल से उठी ‘मौत की अफवाह’, पाकिस्तान में बवाल! इमरान खान जिंदा हैं या नहीं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here