American expert abused Trump: सोचिए, एक लाइव इंटरव्यू चल रहा हो… कैमरे ऑन हों… बातचीत गंभीर हो रही हो… और अचानक अमेरिका की एक नामी पॉलिटिकल एक्सपर्ट बीच इंटरव्यू में हिंदी की ठेठ गाली दे दे — वो भी डोनाल्ड ट्रंप के लिए! जी हां, कुछ ऐसा ही हुआ जब अमेरिकी प्रोफेसर कैरोल क्रिस्टीन फेयर ने ब्रिटिश-पाकिस्तानी पत्रकार मोइद पीरजादा से बातचीत के दौरान ट्रंप को सीधा-सीधा “चू**या” कह दिया। हैरानी की बात ये रही कि ये गाली उन्होंने एक नहीं, बल्कि दो बार बड़े आत्मविश्वास से दोहराई और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।
ब्रिटिश-पाकिस्तानी पत्रकार से बातचीत के दौरान निकली बात- American expert abused Trump
यह पूरा वाकया एक इंटरव्यू के दौरान हुआ, जो ब्रिटिश-पाकिस्तानी पत्रकार मोइद पीरजादा ने लिया था। बातचीत अमेरिका, भारत और पाकिस्तान की नीतियों को लेकर चल रही थी। ट्रंप के प्रशासन को लेकर जब सवाल आया तो कैरोल ने जवाब देते हुए अचानक कहा —
“छह महीने तो गुजर गए, लेकिन अभी इस चू**या को चार साल और झेलना है।”
इस जवाब को सुनकर खुद इंटरव्यू ले रहे पीरजादा भी हंस पड़े और हैरान रह गए। उन्होंने तुरंत कहा कि इस शब्द को तो उर्दू में सुनते आए हैं, लेकिन आपने इसे अंग्रेज़ी बातचीत में इस्तेमाल कर दिया।
दूसरी बार फिर दोहराया वही शब्द
जब पीरजादा ने उनसे इस शब्द को लेकर पूछा, तो कैरोल ने बिना झिझक दोबारा वही शब्द दोहराया और कहा, क्योंकि वो सच में ऐसा ही है।
इसी दौरान उन्होंने ट्रंप के प्रशासन की कड़ी आलोचना की और कहा कि वहां कई लोग ऐसे पदों पर हैं जिनका उस फील्ड से कोई लेना-देना ही नहीं है।
कहां से सीखा ‘चू**या’ शब्द?
इंटरव्यू में ही जब पत्रकार ने उनसे पूछा कि आपने ये हिंदी गाली कहां से सीखी, तो कैरोल ने खुलासा किया कि उन्होंने काफी वक्त दक्षिण एशिया में बिताया है। उनके दोस्त भारत और पाकिस्तान दोनों देशों से हैं, खासकर पंजाब और हैदराबाद से। उन्हीं के साथ वक्त बिताते-बिताते यह शब्द उनके शब्दकोश में शामिल हो गया।
अधिकारियों को हटाने पर ट्रंप की आलोचना
आपको बता दें, कैरोल ने ट्रंप प्रशासन की उस नीति पर भी नाराज़गी जताई जिसमें कई अनुभवी अधिकारियों को स्टेट डिपार्टमेंट और अन्य अहम विभागों से हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि इस वजह से अमेरिका ने कई एक्सपर्ट्स खो दिए हैं, और इससे देश को कूटनीतिक नुकसान झेलना पड़ा है।
कौन हैं कैरोल क्रिस्टीन फेयर?
कैरोल क्रिस्टीन फेयर अमेरिका की जानी-मानी राजनीति विशेषज्ञ हैं। वह जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर हैं और उनका खास फोकस दक्षिण एशियाई राजनीति और सैन्य मामलों पर है। उन्होंने अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत को लेकर कई साल फील्ड में काम किया है। साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी सेना और लश्कर-ए-तैयबा पर किताबें भी लिखी हैं। RAND कॉर्पोरेशन, UN और US Institute of Peace जैसी संस्थाओं के साथ भी उन्होंने काम किया है।