Dhaka Plane Crash: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उत्तरा क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक भीषण विमान हादसा हुआ, जिसने इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। इस घटना में बांग्लादेश एयरफोर्स का एक एफ-7 ट्रेनर विमान एक कॉलेज की बिल्डिंग पर गिर गया, जिससे इलाके में जोरदार धमाका हुआ और आग की लपटें उठने लगीं। प्लेन एफ-7 फाइटर जेट एक चाइनीज एयरक्राफ्ट है। हादसा उस समय हुआ जब कॉलेज में क्लास चल रही थी और बच्चे अपने टीचर के साथ कॉलेज में मौजूद थे। इसके साथ ही कुछ अभिभावक गेट पर अपने बच्चों का इंतजार कर रहे थे।
हादसे के बाद की स्थिति- Dhaka Plane Crash
आस-पास के लोग धमाके की आवाज सुनकर डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। विमान ने सुबह 1:06 बजे उड़ान भरी थी, और महज 24 मिनट बाद, करीब 1:30 बजे, वह उत्तरा क्षेत्र में स्थित मिलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की बिल्डिंग से टकरा गया। इससे पहले विमान नारियल के पेड़ों से टकराया और फिर बिल्डिंग से टकराकर क्रैश हो गया।
A #Bangladesh Air Force (BAF) training aircraft has crashed into Milestone College campus Atleast one person killed, numbers may rise. An “F-7 BGI” training aircraft crashed just after takeoff around 1:06pm,
video 3 pic.twitter.com/he3X7cVK7A— Tuhin Babu (@MdTuhinBabu9) July 21, 2025
हादसे में कई लोगों की मौत और घायल
यह घटना बेहद गंभीर थी, जिसमें अब तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मारे गए लोगों में एक छठी कक्षा का बच्चा भी शामिल है। 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद घटनास्थल पर राहत कार्य जारी है, लेकिन आग की लपटों और धुएं के कारण राहतकर्मियों को अंदर घुसने में कठिनाई हो रही है। अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि विमान के पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया या नहीं।
Bangladesh📍 Dhaka 2025: BAF training plane crash on elementary school.. Multiple Dead*⚠️ pic.twitter.com/uzCgjKxOi8
— imtiaz🇧🇩🇵🇸 (@_imtiaz1899) July 21, 2025
फायर ब्रिगेड और आपातकालीन सेवाओं की तत्परता
जैसे ही हादसा हुआ, मौके पर फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और सुरक्षा एजेंसियों की टीमें पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। ढाका के मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन उसकी भी मौत हो गई। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि एक छठी कक्षा के बच्चे की भी मौत हो गई, जो घटना के समय कॉलेज में था।
बांग्लादेश सेना का बयान
बांग्लादेश सेना के जनसंपर्क कार्यालय ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि यह विमान बांग्लादेश वायुसेना का था, लेकिन घटना से जुड़ी कोई विस्तृत जानकारी अभी तक जारी नहीं की गई है। पायलट की स्थिति को लेकर भी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
चीनी हथियारों पर सवाल
प्लेन एफ-7 फाइटर जेट एक चाइनीज एयरक्राफ्ट है। इससे पहले पाकिस्तान ने भी चीनी हथियारों के साथ ऑपरेशन सिंदूर में शर्मनाक हार का सामना किया था। पाकिस्तान ने चीन से प्राप्त एयर डिफेंस रडार और मिसाइलों का इस्तेमाल किया था, लेकिन भारतीय डिफेंस सिस्टम ने उन्हें नष्ट कर दिया था। इस ऑपरेशन ने साबित कर दिया कि चीन से प्राप्त कई हथियार और लड़ाकू विमान संकट के समय कुछ खास असर नहीं दिखा सके।