Epstein Files: बिल गेट्स, वुडी एलन और बड़े नाम… एपस्टीन की नई फाइल्स ने खोली एलीट सर्कल की रंगीन लाइफ की परतें

Epstein Files
Source: Google

Epstein Files: अमेरिका में दोषी यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन को लेकर एक बार फिर सियासी और सामाजिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। गुरुवार को हाउस डेमोक्रेट्स ने एपस्टीन की संपत्ति से जुड़ी 68 नई तस्वीरें सार्वजनिक कीं। इन तस्वीरों में एपस्टीन के कई अमीर, ताकतवर और जाने-माने लोगों से संपर्क सामने आए हैं। इनमें माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स, मशहूर फिल्ममेकर वुडी एलन, गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन जैसे नाम शामिल हैं। यह खुलासा ऐसे समय पर हुआ है, जब अमेरिकी न्याय विभाग को हफ्ते के अंत तक एपस्टीन और उसकी सहयोगी घिसलेन मैक्सवेल से जुड़ी अहम फाइलें सार्वजनिक करनी हैं।

और पढ़ें: India Britain Khalistan: ब्रिटेन ने खालिस्तान समर्थक सिख व्यापारी और समूह पर लगाया प्रतिबंध, भारत विरोधी फंडिंग पर लगाया ब्रेक

तस्वीरों में कौन-कौन से नाम आए सामने (Epstein Files)

जारी की गई तस्वीरों में एपस्टीन अलग-अलग मौकों पर कई प्रभावशाली लोगों के साथ नजर आ रहा है। इनमें दार्शनिक नोम चॉम्स्की, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व सलाहकार स्टीव बैनन और न्यूयॉर्क टाइम्स के कॉलमिस्ट डेविड ब्रूक्स भी दिखाई देते हैं।

हालांकि न्यूयॉर्क टाइम्स ने स्पष्ट किया है कि डेविड ब्रूक्स का एपस्टीन से कोई करीबी रिश्ता नहीं था। अखबार के मुताबिक, ब्रूक्स केवल साल 2011 में एक डिनर में शामिल हुए थे, वो भी अपने लेखन के लिए जानकारी जुटाने के उद्देश्य से। उस एक मौके के अलावा उनका एपस्टीन से कोई संपर्क नहीं रहा।

डेमोक्रेट्स की सफाई: तस्वीरों का मतलब आरोप नहीं

हाउस डेमोक्रेट्स ने साफ कहा है कि इन तस्वीरों के जारी होने का यह मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए कि इनमें दिख रहे लोगों ने कोई गैरकानूनी या गलत काम किया है। ओवरसाइट कमेटी के अनुसार, तस्वीरों में एपस्टीन के किसी भी परिचित की आपराधिक गतिविधि का कोई सीधा सबूत नहीं है।
ये तस्वीरें उस कानून के तहत जारी की जा रही हैं, जिस पर पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हस्ताक्षर किए थे। इस कानून के अनुसार, न्याय विभाग को शुक्रवार तक एपस्टीन और घिसलेन मैक्सवेल से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक करना जरूरी है।

पासपोर्ट, वीजा और पहचान पत्र भी शामिल

इस नए फोटो कलेक्शन में केवल मशहूर लोगों के साथ ली गई तस्वीरें ही नहीं हैं, बल्कि कई देशों के पासपोर्ट, वीजा और पहचान पत्रों की तस्वीरें भी शामिल हैं। इनमें रूस, यूक्रेन, दक्षिण अफ्रीका और लिथुआनिया से जुड़े दस्तावेज बताए गए हैं। कमेटी ने कहा है कि इन सभी दस्तावेजों में निजी और संवेदनशील जानकारियों को ढक दिया गया है, ताकि किसी की पहचान या सुरक्षा को खतरा न हो।

टेक्स्ट मैसेज और पैसे का जिक्र

इन तस्वीरों में एक अज्ञात व्यक्ति के टेक्स्ट मैसेज का स्क्रीनशॉट भी सामने आया है। इन मैसेज में लड़कियों को भेजने की बात कही गई है और पूछा गया है कि “क्या कोई J के लिए ठीक रहेगी।” मैसेज में हर लड़की के बदले एक हजार डॉलर देने का जिक्र है। साथ ही रूस की एक 18 साल की युवती का भी उल्लेख मिलता है, जिसने इस मामले की गंभीरता को और बढ़ा दिया है।

विवादित ‘लोलिता’ उपन्यास की तस्वीरें

कुछ तस्वीरें लेखक व्लादिमीर नाबोकोव के चर्चित लेकिन बेहद विवादित उपन्यास ‘लोलिता’ से जुड़ी हुई हैं। इन तस्वीरों में ‘लोलिता’ की पंक्तियां एक महिला के शरीर पर लिखी हुई दिखाई देती हैं। एक ब्लर फोटो में महिला के सीने पर उपन्यास की एक लाइन लिखी है, जबकि दूसरी तस्वीर में किसी दूसरी महिला के पैर पर लाइन नजर आती है। बैकग्राउंड में ‘लोलिता’ किताब भी दिखाई देती है। गौरतलब है कि ‘लोलिता’ एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो 12 साल की लड़की के प्रति जुनूनी है।

पहले भी सामने आ चुकी हैं कई तस्वीरें

यह पहली बार नहीं है जब डेमोक्रेट्स ने एपस्टीन से जुड़ी तस्वीरें जारी की हों। इससे पहले भी कई चरणों में दर्जनों फोटो सार्वजनिक किए जा चुके हैं, जिनमें डोनाल्ड ट्रंप, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू जैसे नाम सामने आए थे। प्रिंस एंड्रयू से हाल ही में एपस्टीन से संबंधों की दोबारा जांच के बाद उनकी शाही उपाधियां और विशेषाधिकार छीन लिए गए थे।

95 हजार से ज्यादा तस्वीरों का विशाल संग्रह

ये सभी तस्वीरें हाउस ओवरसाइट कमेटी को उस वक्त मिली थीं, जब कमेटी ने एपस्टीन की मौत से पहले उसके पास मौजूद सामग्रियों के लिए समन जारी किया था। साल 2019 में न्यूयॉर्क की एक जेल में जेफ्री एपस्टीन की मौत हो गई थी।
फिलहाल कमेटी के पास कुल मिलाकर 95 हजार से ज्यादा तस्वीरों का बड़ा संग्रह है, जो आने वाले दिनों में एपस्टीन केस को लेकर और भी कई परतें खोल सकता है।

और पढ़ें: Sydney Bondi Beach Attack: GV होटल में 27 दिन तक रुके आतंकी पिता-पुत्र, दावाओ में फैली सनसनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here