भेड़ों की झुंड ने गलती से खा लिया 100 किलो भांग, उसके बाद जो हुआ वह….

Herd of sheep accidentally eat 100 kg of cannabis
Source- Google

ग्रीस के थिसली में अल्मिरोस शहर से एक खबर समाने आई है और य खबर भेड़ों और भांग से जुड़ी हुई है. दरअसल, यहां पर कुछ भेड़ों के एक झुंड  ने ग्रीनहाउस के अंदर उगाई गई लगभग 100 किलोग्राम भांग खा ली और इसके बाद को भेड़ों ने जिस तरह का व्यवहार किया वो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है.

Also Read- अमेरिका ने एक या दो बार नहीं बल्कि 8 बार दूसरे देशों में घुसकर किया है अपने दुश्मनों का खात्मा, ये रही पूरी लिस्ट. 

ग्रीनहाउस में घुसा भेड़ों का झुंड 

जानकारी के अनुसार, ग्रीस में भीषण बाढ़ आई हुई है और इंसान के साथ-साथ जानवर भी इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. वहीं इस वजह से ताज़ी घास खोजने के चक्कर में भेड़ों के एक झुंड ने भांग की फसल के बड़े हिस्से को खा लिया जिसके बाद भेड़ों ने अजीब व्यवहार करना शुरू कर दिया. रिपोर्ट के अनुसार, भेड़ों के बड़े झुंड ने भूख से निजात पाने के लिए औषधीय भांग का उत्पादन करने वाले एक ग्रीनहाउस में घुस गये. जहाँ जाकर उन्होंने एक भांग के एक बड़े हिस्से को चर लिया.

वहीं इस भांग की इस फसल करने वाले किसान लू और डैनियल ने इस घटना को लेकर कहा है कि तूफान के चलते फसल बर्बाद हो गयी थी और अब जबकि भेड़ों द्वारा बची फसल को चर लिया गया कुछ बचा नहीं है वहीं उन्होंने ये भी कहा कि घटना के बाद उसे ये समझ में नहीं आ रहा है कि वो भेड़ों की इस हरकत पर हंसे या फिर रोए. इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि पूर्व में लू के चलते हमारा उत्पादन प्रभावित हुआ था. इसके बाद डैनियल तूफान के बाद आई बाढ़ ने फसल को नुकसान पहुंचाया. अभी हम संभल भी नहीं पाए थे कि भूखी भेड़ों का ये झुंड ग्रीनहाउस में घुस गया और जो बचा था उसे खा लिया.

भांग खाने के बाद भेड़ कर रही अजीबोगरीब हरकत

इसी के साथ किसान ने ये भी कहा कि भांग खाने का असर भेड़ों के इस पूरे झुंड पर हुआ है. जिसे इस झुंड के चरवाहे ने भी महसूस किया लेकिन वो ये समझ नहीं पा रहा है कि झुंड में मौजूद भेड़ें अगर अजीबोगरीब हरकतें कर रही हैं तो उसकी वजह भांग ही है.

भांग खाने के बाद भेड़ों बहुत ज्यादा ‘खुश’ हैं. इन्हें मस्ती करते हुए देखा जा रहा है. इन्हें अपने चारों ओर सभी चीजें सुन्दर लग रही हैं. वहीं अगर भांग की फसल के मालिक की बातों पर यकीन करें तो मामले के बाद भेड़ें, बकरियों से ऊंची छलांग लगा रही थीं जोकि भेड़ों के स्वाभाव के विपरीत और बहुत कम ही देखने को मिलता है.

Also Read- विदेश दुनिया में भिखारियों का सबसे बड़ा निर्यातक बना पाकिस्तान, यहां समझिए पूरा मामला. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here