पाकिस्तान में हैवानियत की सारी हदें पार, अब कब्र में भी सुरक्षित नहीं हैं महिलाएं

What is Necrophilia
Source- Google

What is Necrophilia in Hindi – पाकिस्तान से एक हैरान कर देने वाली खबर समाने आई है और ये खबर कब्रों में दफ़न महिलाओं को लेकर है. दरअसल, यहाँ पर हैवानियत इतनी बढ़ गई है कि लोग लाशों के साथ रेप कर रहे हैं जिसके बाद महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के लिए लोग कब्रों में ताले लगा रहे हैं.

Also Read- इस राज्य में हो रही है गायों की रहस्यमयी मौत, ये रहा पूरा मामला. 

पाकिस्तान में बढ़ रहे हैं ऐसे मामले 

पाकिस्तान के अखबार डेली टाइम्स से मिली एक रिपोर्ट के अनुसार. पाकिस्तान में हाल के दिनों में नेक्रोफिलिया के मामले बढ़े हैं. जिसके बाद लोग लोग कब्रों में दफ़न महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के लिए लोहे के दरवाजे और ताले लगा रहे हैं साथ ही इसकी तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं. Dead Bodie U वहीं साल 2011 में कराची में एक मुहम्मद रिजवान नाम के शख्स ने लाशों के साथ रेप करने की बात कही थी इस शख्स ने बताया किया कि उसने 48 महिलाओं के साथ रेप किया था और रेप करने में उसके साथ एक शख्स भी था.

पाकिस्तान में सामने आ चुके हैं कई सारे मामले 

What is Necrophilia in Hindi – पिछले साल मई में, अज्ञात लोगों ने चक कमला गांव में एक किशोर लड़की की लाश खोद कर निकाली और उसके साथ बलात्कार किया. हैरानी की बात यह है कि घटना उसी रात हुई जब परिजनों ने बच्ची को दफनाया था. 2021 में, गुलाममुल्ला के पास एक गांव में लाश के साथ लोगों ने बलात्कार किया था. पीड़ित परिवार ने कहा कि एक स्थानीय गुंडा, गांव के जमींदार का बेटा, जघन्य अपराध में मुख्य अपराधी था. 2020 में ही पंजाब प्रांत में महिला की लाश के साथ रेप करते एक शख्स को लोगों ने पकड़ लिया था.

इस ममाले के पीछे कट्टरपंथी सोच है जिम्मेदार

वहीं इस मामले को लेकर ‘द कर्स ऑफ गॉड, व्हाई आई लेफ्ट इस्लाम’ के राइटर हैरिस सुल्तान ने कहा है कि इसके पीछे कट्टरपंथी सोच जिम्मेदार है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘पाकिस्तान ने इतना कामुक, यौन कुंठित समाज बनाया है कि लोग अब अपनी बेटियों की कब्र पर ताले लगा रहे हैं ताकि उनका बलात्कार न हो. जब आप बुर्के को बलात्कार से जोड़ते हैं, तो यह आपके पीछे-पीछे कब्र तक जाता है.’राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अनुसार, पाकिस्तान में 40 प्रतिशत से अधिक महिलाओं ने अपने जीवन में किसी न किसी प्रकार की हिंसा का सामना किया है. पाकिस्तान में ऐसे मामले हाल के दिनों में तेजी से बढ़े हैं.

What is Necrophilia

आपको बता दें, नेक्रोफिलिया एक ऐसी मानसिक अवस्था है जब शख्स को मुर्दों के साथ रेप करने में चरमसुख मिलता है. यह पैराफिलिया का वीभत्स रूप है. यह एक गंभीर मनोरोग है, जिसे सही वक्त पर इलाज की जरूरत होती है. पाकिस्तान में इसके मामले तेजी से बढ़े हैं.

Also Read- पाकिस्तान में खत्म हो गए सिख, आंकड़ें डराने वाले हैं?. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here