India-Pakistan conflict: शहबाज शरीफ का विदेश मंच पर ड्रामा: सेना प्रमुख को मंच पर खड़ा कर छुपाई करारी हार की सच्चाई

India-Pakistan conflict
Source: Google

India-Pakistan conflict: ऑपरेशन सिंदूर में करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ विदेश दौरे पर हैं, जहां वे हर मुलाकात में दावा कर रहे हैं कि भारत को हमने कड़ा जवाब दिया है और हम युद्ध नहीं चाहते। लेकिन इसी बीच उनके व्यवहार ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। शहबाज शरीफ ने विदेश में आयोजित एक कार्यक्रम में अपने आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को मंच पर खड़ा कर सभी के सामने अपने प्यादे की तरह पेश किया और उनकी जमकर तारीफ की, जबकि भारत के जवाबी हमलों की मार को छिपाने की कोशिश की।

और पढ़ें: World Robot Competition: दुनिया में पहली बार रोबोट्स के बीच जबरदस्त किकबॉक्सिंग मुकाबला, लात-घूंसे से भरा रोमांचक संघर्ष

अजरबैजान के लाचिन में हुआ नाटकीय मंच प्रदर्शन- India-Pakistan conflict

बुधवार को अजरबैजान के लाचिन शहर में आयोजित एक समारोह में शहबाज शरीफ ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान और अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलियेव समेत कई उच्च स्तरीय विदेशी प्रतिनिधियों के सामने भाषण दिया। उन्होंने अपने आर्मी चीफ आसिम मुनीर को मंच पर खड़ा करने के लिए कहा और सभी को उनसे परिचय कराया। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोग तालियां बजाने लगे, जबकि आसिम मुनीर स्कूली बच्चे की तरह झुक कर खड़े रहे।

India-Pakistan conflict
Source: Google

शहबाज की भारत पर हमलों का दावा और उसके पीछे की हकीकत

शहबाज ने कहा कि 9-10 मई की रात पाकिस्तान ने भारत को कड़ा जवाब देने के लिए फजर की नमाज के बाद सुबह 4:30 बजे हमला किया था, जिसका नेतृत्व फील्ड मार्शल आसिम मुनीर कर रहे थे। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने इससे पहले ही ब्रह्मोस मिसाइल से पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों पर हमला किया और रावलपिंडी एयरपोर्ट समेत कई जगहों को निशाना बनाया।

उन्होंने अपने आर्मी चीफ की खूब तारीफ की और कहा कि ये हमला पाकिस्तान की सैन्य तत्परता का उदाहरण था। लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि भारतीय हमले ने पाकिस्तान के 11 हवाई अड्डों और सैन्य ठिकानों को कैसे ध्वस्त कर दिया, जिससे पाकिस्तान की हवाई क्षमताएं लगभग नष्ट हो गईं।

तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया बयान

शहबाज ने दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला किया, जबकि भारत ने पाकिस्तान में नागरिक ठिकानों को निशाना बनाया। इस कथन के पीछे असली हकीकत यह है कि भारत ने मात्र सैन्य ठिकानों को ही निशाना बनाया था, जबकि पाकिस्तान ने भारतीय क्षेत्रों में नागरिक इलाकों पर बमबारी की।

India-Pakistan conflict
Source: Google

इसके बाद शहबाज ने कहा कि सुबह 9 बजे फील्ड मार्शल आसिम मुनीर से भारत की ओर से सीजफायर की बात हुई, जिसे पाकिस्तान ने स्वीकार कर लिया।

ऑपरेशन सिंदूर: भारत का निर्णायक जवाब

9 और 10 मई की रात को भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत करारा जवाबी हमला किया। इस हमले में नूर खान एयरबेस, रहीमयार खान, बोलारी एयरबेस समेत पाकिस्तान के 11 सैन्य अड्डे ध्वस्त कर दिए गए। भारत ने पाकिस्तानी वायुसेना की हवाई हमले की क्षमता को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ को सीजफायर की बात के लिए कॉल किया।

विदेश दौरे में दिखा शहबाज का ड्रामा

विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के सामने शहबाज का ये नाटकीय प्रदर्शन और सेना प्रमुख को मंच पर खड़ा कर दिखाना कई लोगों को विदेशी स्तर पर कमजोर प्रदर्शन की तरह लगा। जबकि भारत की तरफ से हुई निर्णायक कार्रवाई ने पाकिस्तान की सेना को बड़े नुकसान में डाल दिया है, शहबाज अपनी यात्रा में ये बात छुपाने की कोशिश कर रहे हैं।

और पढ़ें: Bangladesh News: बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल! विरोध प्रदर्शन, हड़ताल के बीच जून 2026 तक टला चुनाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here