India Slams Pakistan: संयुक्त राष्ट्र के मंच पर एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान की बोलती बंद कर दी है। जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान की झूठी और भ्रामक बयानबाज़ी पर भारत ने दो टूक शब्दों में करारा जवाब देते हुए उसे उसकी औकात याद दिला दी। भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पी. हरीश ने न सिर्फ पाकिस्तान के बार-बार दोहराए गए झूठ को बेनकाब किया, बल्कि उसके इतिहास के काले पन्नों को भी पूरी दुनिया के सामने खोलकर रख दिया।
“जम्मू-कश्मीर था, है और रहेगा भारत का हिस्सा” India Slams Pakistan
राजदूत हरीश ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उसने फिर से जम्मू-कश्मीर को लेकर विवाद खड़ा करने की कोशिश की थी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि, “जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा।”
भारत ने यह भी कहा कि पाकिस्तान का ये रवैया नया नहीं है। हर साल वो इस वैश्विक मंच का इस्तेमाल भारत के खिलाफ गलत और भ्रामक कहानियां फैलाने के लिए करता है। लेकिन हकीकत यह है कि पाकिस्तान खुद अपने नागरिकों के खिलाफ बर्बरता का इतिहास रखता है।
“जो अपने लोगों को नहीं बचा सका, वो हमें क्या सिखाएगा?”
भारत ने पाकिस्तान की कथनी और करनी का फर्क उजागर करते हुए 1971 के ‘ऑपरेशन सर्चलाइट’ की याद दिलाई। राजदूत पी. हरीश ने कहा कि उस समय पाकिस्तान ने अपनी ही सेना के जरिए 4 लाख महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार और बड़े पैमाने पर नरसंहार को अंजाम दिया था।
उन्होंने पूछा, “जो देश अपने नागरिकों के साथ ऐसी क्रूरता कर चुका हो, वह कैसे भारत को महिलाओं की सुरक्षा और शांति के मुद्दे पर उपदेश दे सकता है?”
“दुनिया देख रही है पाकिस्तान का असली चेहरा”
राजदूत हरीश ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की असल मंशा सिर्फ दुनिया का ध्यान भटकाने की है। वह आतंरिक अस्थिरता, आतंकवाद और मानवाधिकार उल्लंघनों को छिपाने के लिए भारत पर झूठे आरोप लगाता है। लेकिन अब दुनिया इस चाल को अच्छी तरह समझ चुकी है।
भारत ने दोहराया कि आतंकवाद को पनाह देने वाले देश को दूसरों पर आरोप लगाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने पाकिस्तान को सलाह दी कि वह दूसरों की तरफ उंगली उठाने से पहले अपने घर की हालत सुधारे।
भारत का सख्त संदेश: झूठ पर अब चुप नहीं रहेंगे
ये पहली बार नहीं है जब भारत ने पाकिस्तान को वैश्विक मंच पर कठघरे में खड़ा किया हो। लेकिन इस बार भारत का रुख और भी ज्यादा स्पष्ट, सख्त और तथ्य आधारित रहा। भारत ने कहा कि अब वह हर मंच पर पाकिस्तान के झूठ को सामने लाएगा और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सच बताएगा।