इजरायल ने सप्लाई चेन में घुसपैठ कर इस तरह लगाई पेजर नेटवर्क में सेंध! हिजबुल्लाह ने कहा- ‘बदला लेंगे’

Israel behind Lebanon Pazer explosion
Source: Google

मंगलवार को लेबनान में हज़ारों विस्फोटों के कारण काफ़ी मुश्किल दिन रहा। ये विस्फोट पेजर में हुए, जो इलेक्ट्रॉनिक गैजेट हैं। जिनका इस्तेमाल मैसेजिंग ट्रांज़ेक्शन में किया जाता है। लेबनान अभी इस धमाके से उबर भी नहीं पाया था कि अगले दिन वॉकी टॉकी और सोलर पैनल सिस्टम में हुए धमाकों से लोग सहम गए। ऐसा माना जाता है कि वॉकी-टॉकी हमला पेजर विस्फोट से भी बड़ा था, क्योंकि इससे कई घरों और कारों में आग लग गई थी। अब तक, इन विस्फोटों में कुल 32 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 4500 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों में से ज़्यादातर हिज़्बुल्लाह से जुड़े थे, जो एक इस्लामिक आतंकवादी समूह है। हिज़्बुल्लाह के अनुसार, इज़राइल कथित तौर पर पेजर पर बमबारी कर रहा है। ऐसा आरोप है कि इज़राइल ने 2022 में ही ऑपरेशन लेबनान की योजना बनाई थी।

और पढ़ें: जिंदा है ओसामा बिन लादेन का बेटा! अफगानिस्तान से संभाल रहा अलकायदा की कमान, डोनाल्ड ट्रंप ने किया था मारे जाने का दावा  

सीरिया और लेबनान मे धमाके के पीछे इज़राइल जिम्मेदार?

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक स्टोरी में दावा किया गया है कि पिछले दो दिनों में सीरिया और लेबनान के विभिन्न हिस्सों में सोलर पैनल, पेजर और वॉकी-टॉकी में हुए विस्फोटों के लिए इज़राइल जिम्मेदार है। रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व इज़राइली रक्षा और खुफिया अधिकारियों ने कहा कि इज़राइल को शुरू से ही यकीन था कि हिज़्बुल्लाह सेल फोन के बजाय पेजर का उपयोग करने पर जोर देता है। तथ्य यह है कि उसी हंगरी कंपनी ने लेबनान में हिज़्बुल्लाह के लिए पेजर और वॉकी-टॉकी का उत्पादन किया था, जिससे इस दावे को बल मिला।

हिज्बुल्लाह चीफ की हिदायत के बाद इजरायल ने की प्लानिंग

हिजबुल्लाह के मुखिया नसरुल्लाह लंबे समय से हिजबुल्लाह के आतंकवादियों द्वारा सेल फोन या इंटरनेट कॉलिंग के बजाय वॉकी-टॉकी और पेजर के इस्तेमाल की वकालत करते रहे हैं। जब उन्होंने 2022 में पहली बार सार्वजनिक रूप से पेजर के इस्तेमाल पर चर्चा की, तो इज़राइल ने ऑपरेशन लेबनान की योजना तैयार करना शुरू कर दिया। इस साल फरवरी में हिजबुल्लाह के आतंकवादियों और समर्थकों से बात करते हुए, नसरुल्लाह ने घोषणा की कि “अगर इज़राइल हाई-टेक हो जाता है, तो हम लो-की (Low Key)  हो जाएंगे।”

उन्होंने दावा किया था कि इज़राइल हिजबुल्लाह के लड़ाकों के ठिकाने को ट्रैक करने के लिए मोबाइल नेटवर्क का उपयोग करता है। यदि वे इज़राइल के एजेंट हैं, तो आप एजेंट को अपने हाथों में पकड़ते हैं। आप, आपके पति या पत्नी और आपके बच्चे जो स्मार्टफोन पकड़े हुए हैं, वे केवल डिवाइस नहीं हैं; वे वास्तव में इज़राइल के लिए जासूस हैं। इन सेल फोन को दफना दें। उन्हें लोहे के बक्से में सुरक्षित रखें।

इजरायल ने 2022 में खड़ी कर दी थी शेल कंपनी

हिजबुल्लाह प्रमुख ने 2022 में ऑपरेशन लेबनान को अंजाम देने के लिए हंगरी के बुडापेस्ट में दो से तीन शेल कंपनियां बनाई थीं। इन शेल कंपनियों में से एक BAC कंसल्टिंग KFT थी। इस कंपनी ने बाद में ताइवान की गोल्ड अपोलो कंपनी के साथ लॉन्ग टर्म पार्टनरशिप की और इस पार्टनरशिप के तहत पेजर और वॉकी टॉकी जैसे वायरलेस डिवाइस बनाने शुरू किए। रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल की योजना के तहत बनाई गई इस शेल कंपनी को अंतरराष्ट्रीय पेजर निर्माता के तौर पर पेश किया गया था। यह कंपनी ताइवान की गोल्ड अपोलो के ब्रांड नाम से पेजर और वॉकी टॉकी बनाती थी।

हंगरी के बुडापेस्ट में BAC Consulting KFT कंपनी का हेडक्वार्टर

इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी देने वाले तीन इज़रायली खुफिया कर्मियों के अनुसार, इज़रायल ने पेजर बनाने के उद्देश्य से दो से तीन शेल व्यवसाय स्थापित किए थे। अपनी प्रतिष्ठा को बनाए रखने के लिए, BAC व्यापक अनुरोधों को स्वीकार करता था और उन्हें पूरा करता था। लेकिन इसका सारा ध्यान हिज़्बुल्लाह और उनके पेजर कमांड पर केंद्रित था। जांच के अनुसार, यह व्यवसाय विस्फोटक PETN के साथ बैटरियों को मिलाकर उन्हें पेजर में डालता था। मई 2022 में, इन पेजरों को शुरू में लेबनान भेजा गया था। हालांकि उस समय लेबनान को कम पेजर भेजे गए थे, लेकिन जब नसरुल्लाह ने पहली बार हिज़्बुल्लाह लड़ाकों पर इज़रायली सेना के हमलों में तेज़ी के जवाब में इनका उपयोग करने की चर्चा की, तो निगम ने इन पेजरों के निर्माण में तेज़ी ला दी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि हिजबुल्लाह के लिए ये पेजर और वॉकी-टॉकी उनकी सुरक्षा के साधन थे, लेकिन इजरायली खुफिया अधिकारी इन उपकरणों को बटन कहते हैं, जिन्हें ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए सही समय पर दबाया जा सकता है और इस सप्ताह सही समय आ गया।

कंपनी ने दावों को नकारा, हिजबुल्लाह ने कहा- बदला लेंगे

ताइवान की जिस कंपनी से ये पेजर मंगवाए जाने की बात कही गई थी, उसने इन सभी दावों को नकार दिया है। ताइवान की गोल्ड अपोलो कंपनी ने कहा है कि हिजबुल्लाह तक जो पेजर पहुंचे, वे उसने नहीं बनाए। गोल्ड अपोलो ने कहा है कि पेजर एक यूरोपीय कंपनी बनाती है और उसने गोल्ड अपोलो से लाइसेंस लिया है। इसीलिए जिन पेजरों में विस्फोट हुआ, उन पर गोल्ड अपोलो का स्टीकर लगा था और डिजाइन भी गोल्ड अपोलो के पेजरों जैसा ही था। हिजबुल्लाह ने इस घटना के बाद कहा है कि वह इसका बदला लेगा और इसके लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है।

और पढ़ें: Congo court sentences: तख्तापलट के आरोप में 3 अमेरिकियों समेत 37 को मौत की सजा, जानें क्या है पूरा मामला 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here