Land Bridge Project: सऊदी अरब का ‘लैंड ब्रिज’ हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट, 2030 तक देश की अर्थव्यवस्था और यात्रा में क्रांति

Land Bridge Project
Source: Google

Land Bridge Project: सऊदी अरब अब दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचने वाले एक महत्वाकांक्षी हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। इसे क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के ‘विजन 2030’ का अहम हिस्सा माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस परियोजना पर सऊदी अरब लगभग 7 अरब डॉलर यानी करीब 58,000 करोड़ रुपये खर्च करने जा रहा है।

और पढ़ें: China Warns America: ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच चीन पर रूसी तेल आयात रोकने के लिए टैरिफ का दबाव बढ़ाया

‘लैंड ब्रिज’ प्रोजेक्ट क्या है? Land Bridge Project 

इस परियोजना की लंबाई 1,500 किलोमीटर है और यह लाल सागर के जेद्दा शहर को रियाद होते हुए अरब की खाड़ी के पास स्थित दम्माम शहर से जोड़ेगा। यह प्रोजेक्ट ना केवल यात्री यात्रा को आसान बनाएगा, बल्कि व्यापार और लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में भी नई दिशा देगा। क्राउन प्रिंस MBS के लिए यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है और विजन 2030 की आधारशिला माना जा रहा है। यह रेल नेटवर्क देश के प्रमुख जनसंख्या केंद्रों और औद्योगिक शहरों को जोड़कर सऊदी अरब को एक वैश्विक ट्रांसपोर्ट हब बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

12 घंटे का सफर सिर्फ 4 घंटे में

‘लैंड ब्रिज’ हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी खासियत इसकी रफ्तार है। वर्तमान में जेद्दा से दम्माम का सफर लगभग 12 घंटे का है, लेकिन हाई-स्पीड रेल इसे चार घंटे से भी कम समय में पूरा कर देगी। तेज रफ्तार और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण यह परियोजना यात्रियों के लिए सुविधाजनक होने के साथ-साथ माल ढुलाई को भी तेज और सुरक्षित बनाएगी। प्रमुख बंदरगाहों और औद्योगिक शहरों से जुड़े होने के कारण व्यापार और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र को भी इसका बड़ा फायदा होगा।

Desert Dream: लग्जरी ट्रेन की नई पहचान

सऊदी अरब ने इस प्रोजेक्ट के तहत सिर्फ रफ्तार पर ही ध्यान नहीं दिया है, बल्कि लक्ज़री और आराम को भी खास महत्व दिया है। रेगिस्तान में दौड़ने वाली ‘Desert Dream’ नामक लग्जरी ट्रेन को चलाने की घोषणा की गई है। यह ट्रेन यात्रियों को ना केवल तेज़ यात्रा का अनुभव देगी, बल्कि उसकी शान-ओ-शौकत भी अद्वितीय होगी। इस पहल को सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था बदलने वाली योजना माना जा रहा है।

रेल नेटवर्क का विस्तार और नई तकनीक

विजन 2030 के तहत सऊदी अरब का लक्ष्य अपने मौजूदा रेलवे नेटवर्क को 5,300 किलोमीटर से बढ़ाकर 8,000 किलोमीटर करना है। सऊदी रेलवे कंपनी ने 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली 15 नई ट्रेनों का ऑर्डर भी दिया है। यह कदम देश में यात्री और माल परिवहन की क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ सऊदी अरब को आधुनिक रेलवे नेटवर्क वाले देशों की श्रेणी में लाने की दिशा में अहम साबित होगा।

भविष्य की दिशा

‘लैंड ब्रिज’ प्रोजेक्ट केवल एक रेल प्रोजेक्ट नहीं है, बल्कि यह सऊदी अरब की वैश्विक महत्वाकांक्षाओं का प्रतीक है। देश की यात्रा, व्यापार और लॉजिस्टिक्स व्यवस्था को पूरी तरह से बदलने वाला यह प्रोजेक्ट 2030 तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके पूरा होने के बाद न केवल समय की बचत होगी, बल्कि यह सऊदी अरब को क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर एक मजबूत आर्थिक और लॉजिस्टिक्स हब बनाने में भी मदद करेगा।

और पढ़ें: Afghanistan stop Pakistan water: भारत के बाद अब अफगानिस्तान भी रोकेगा पाकिस्तान का पानी! तालिबान का बड़ा ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here