Los Angeles Fire: लॉस एंजिल्‍स के जंगलों में लगी आग ने लिया भयानक रूप, धुआं-धुआं हो गई इमारते, 50 अरब डॉलर का नुकसान

Los Angeles Fire California wildFire
Source: Google

Los Angeles Fire: लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने तबाही मचा दी है। पैसिफिक पैलिसेड्स से शुरू हुई यह आग अब तक आठ जंगलों में फैल चुकी है। केवल जंगल ही नहीं, बल्कि रिहायशी इलाकों में भी आग ने अपना कहर बरपाया है। अब तक अनुमानित नुकसान 50 अरब डॉलर तक पहुंच गया है, जबकि मरने वालों की संख्या 7 हो गई है।

और पढ़ें: California Wild Fire: कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग, हॉलीवुड हिल्स तक फैला विनाश

इस विनाशकारी आग को कैलिफोर्निया के इतिहास की दूसरी सबसे भयानक आग बताया जा रहा है। यह आग लगभग 2900 एकड़ में फैल चुकी है और इसका दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। आग से हॉलीवुड में हड़कंप मचा है, जहां मशहूर हस्तियों जैसे कमला हैरिस, पेरिस हिल्टन, जेमी ली कर्टिस, टॉम हैंक्स और मैंडी मूर के घर खतरे में हैं।

आग पर काबू पाने की जद्दोजहद- Los Angeles Fire

लॉस एंजेलिस फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, पैसिफिक पैलिसेड्स जंगल में लगी सबसे बड़ी आग ने 20,000 एकड़ का इलाका खाक कर दिया है। इस जंगल का केवल 6% हिस्सा ही अब तक बुझाया जा सका है। बाकी जंगलों में आग अभी भी बेकाबू है।

आग बुझाने में पानी की कमी एक बड़ी चुनौती बन रही है। 60 अतिरिक्त फायर ब्रिगेड कंपनियों को बुलाया गया है, लेकिन हवाओं के तेज बहाव के कारण आग तेजी से फैल रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत लगभग दो लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

तबाही का मंजर

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियो में जलते हुए घर, डर से चीखते लोग और भागते जानवरों के हृदयविदारक दृश्य देखे जा सकते हैं। चारों ओर धुएं का घना गुबार छाया हुआ है, जिससे जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

तूफानी हवाओं ने बढ़ाई मुश्किलें

आग के तेजी से फैलने का मुख्य कारण तूफानी हवाएं हैं, जो आग को नई-नई दिशाओं में फैला रही हैं। फायर फाइटर्स और हेलिकॉप्टरों की मदद से आग पर काबू पाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है, लेकिन हालात अभी भी बेकाबू बने हुए हैं।

रेस्क्यू और राहत कार्य

रेस्क्यू टीमों ने हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। सामुदायिक केंद्रों और स्कूलों को इमरजेंसी शेल्टर के रूप में तैयार किया गया है।

शेरिफ की प्रतिक्रिया

लॉस एंजेलिस के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने स्थिति को “एटम बम गिरने जैसा” बताया। उन्होंने कहा, “यह विनाश देखकर मैं सुन्न हो गया हूं। हम केवल यह प्रार्थना कर सकते हैं कि मृतकों की संख्या अब और न बढ़े।”

मेयर पर उठे सवाल

लॉस एंजेलिस की मेयर कैरन बास आग की भयावहता के कारण आलोचनाओं का सामना कर रही हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमारा प्राथमिक लक्ष्य जिंदगियां बचाना है। आग बुझने के बाद हम इस बात का आकलन करेंगे कि कहां चूक हुई।”

अर्थव्यवस्था पर भारी मार

प्राइवेट फॉरकास्टर एक्यूवेदर ने आग से 135 से 150 अरब डॉलर तक के संभावित नुकसान का अनुमान लगाया है। इसमें इंश्योरेंस रिकवरी भी शामिल है।

कैलिफोर्निया की यह आग केवल एक प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि प्रशासन और राहत व्यवस्था के लिए एक बड़ी चुनौती है।

और पढ़ें: Donald Trump on Panama Canal: पनामा नहर और ग्रीनलैंड पर ट्रंप की धमकी! सैन्य कार्रवाई तक जाने की बात कही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here